Hindi Christian Song | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र
परिचय
I
उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी अधीन शैतान के अब, होगा उनका उद्धार और होंगे वे शुद्ध। ये मानव जाति, गुज़र चुकी है दंड से, ये मानव जाति, की जा चुकी है पवित्र। ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से, ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से, इतने अलग कि मानो है एक, बिल्कुल नई जाति।
ये होंगे उनमें से जिन्हें किया है शैतान ने भ्रष्ट, अटल होंगे परमेश्वर के अंतिम निर्णय में, ये है वो अंतिम समूह, जो हैं परमेश्वर के संग, कर सकता है प्रवेश अंतिम विश्राम में।
II
अंतिम दिनों के दंड में, शुद्धिकरण की क्रिया में, जो रहेगा अटल और अचल, वो होंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में। ये मानव जाति, गुज़र चुकी है दंड से, ये मानव जाति, की जा चुकी है पवित्र।
शुद्धिकरण की यही अंतिम क्रिया है, जिसके ज़रिए विश्राम में प्रवेश करते लोग, हो जाएंगे आज़ाद शैतान की शक्ति से, और परमेश्वर करेगा उनको प्राप्त। वो करेंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में। वो करेंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में, हो जाएंगे आज़ाद शैतान की शक्ति से, वो प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में। वो करेंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
और पढ़ें
बहुत से लोग मानते हैं कि प्रभु पर विश्वास करने से उनके पाप क्षमा हो जाते हैं, कि एक बार बचाया जाना हमेशा के लिए बचाया जाना है। वे मानते हैं कि जब प्रभु फिर से आएंगे, तो उन सबको तुरंत स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जा सकता है। हालाँकि, मनुष्य के पापों को क्षमा कर दिया गया है, फिर भी वे अब तक अपनी पापी प्रकृति से बंधे हुए हैं, वे स्वयं को मुक्त कर पाने की क्षमता के बगैर, पाप करने और उसे स्वीकारने के चक्र में जीते हैं। मनुष्य की पापी प्रकृति को शुद्ध नहीं किया गया है। बाइबल कहती है, "जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा" (इब्रानियों 12:14)। तो क्या जिन्हें अभी तक उनकी पापी प्रकृति से मुक्त नहीं किया गया है, वे वो लोग हैं जिन्होंने पूर्ण उद्धार प्राप्त किया है? क्या वे सीधे स्वर्गीय राज्य में आरोहित किये जाने के काबिल हैं? वास्तव में बचाये जाने और पूर्ण उद्धार प्राप्त करने का क्या अर्थ है?
और पढ़ें