परमेश्वर के वचनों के मूल की थाह पा नहीं सकता कोई | Hindi Christian Song With Lyrics

28 अप्रैल, 2020

कौन है संसार में रहता नहीं जो

परमेश्वर के अनुग्रह के भीतर?

भौतिक आशीषें न दी होतीं

परमेश्वर ने अगर,

तो कौन उठा पाता सुख

जगत में पर्याप्तता, समृद्धि का?

क्या तुम लोगों को जगह लेने का,

परमेश्वर की प्रजा के तौर पर

अपनी जगह लेने का अवसर प्रदान करना ही,

आशीष है परमेश्वर की?

तुम लोग परमेश्वर की प्रजा न होकर,

सेवा करने वाले होते अगर,

क्या इसके मायने ये होते,

तुम लोग उसकी आशीष के भीतर न रह रहे होते?

परमेश्वर के वचनों के मूल को,

समझ नहीं सकता तुम लोगों में से कोई अभी।

परमेश्वर के दिये नामों को संजोकर रखने से

बहुत दूर है इंसान।

“सेवा करने वाले” कहलाने से

चिढ़ होती है बहुतों को।

प्रेम करना शुरू करते हैं परमेश्वर से बहुत से

“परमेश्वर की प्रजा” जब कहा जाता है उनको।

देख लेती हैं, पढ़ लेती हैं सबकुछ आँखें परमेश्वर की,

इसलिये कभी मूर्ख बनाने की कोशिश न करो उसको।

है कौन तुम लोगों में जो ख़ुशी से ग्रहण करता है,

है कौन जो उसका आज्ञापालन करता है?

समझ लो राज्य की सलामी

न गूँजती अगर,

तो क्या तुम लोग आज्ञापालन कर पाते,

अंत तक आज्ञापालन कर पाते?

ये सब कर दिया है परमेश्वर ने पूर्व-नियत:

इंसा क्या सोच, क्या कर सकता है, जा सकता है कहाँ तक।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

परमेश्वर द्वारा निर्धारित नियमों और व्यवस्थाओं में रहती है हर चीज़ | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/all-things-set-down-by-God-lrc.html

परमेश्वर के अधिकार की जगह नहीं ले सकता कोई | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/no-one-can-supersede-God-s-authority-lrc.html

परमेश्वर के अधिकार के तहत शैतान कुछ नहीं बदल सकता | Hindi Christian Song With Lyrics

https://youtu.be/pQtLk7ohq48

सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/manifestations-of-Creator-s-authority-lrc.html

Hindi Christian Song | अपना हृदय परमेश्वर की ओर मोड़ कर ही तुम परमेश्वर की सुंदरता कर सकते हो महसूस

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/turn-heart-towards-God-lrc.html

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें