loading

वीडियो

Hindi Christian Movie Trailer | स्वर्गिक राज्य की प्रजा | Only the Honest Can Enter the Kingdom of God

ईमानदार इंसान बनकर ही व्यक्ति परमेश्वर का आशीष पा सकता है

क्या केवल आशीष पाने के लिये परमेश्वर में विश्वास रखने वाले लोग ही ईमानदार होते हैं?

स्वर्ग के राज्य के लोगों के लिये क्या मानक है?

फ़िल्म के विषय में

कथासार:

प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच कहता हूँ कि जब तक तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो , तुम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे" (मत्ती 18:3)। प्रभु यीशु ने हमें बताया कि केवल ईमानदार लोग ही स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं; केवल ईमानदार लोग ही राज्य की प्रजा हो सकते हैं। यह फ़िल्म ईसाई चेंग नूओ के परमेश्वर के कार्य का अनुभव करने और जीवन में एक ईमानदार इंसान बनने के संघर्ष की कहानी कहती है।

चेंग नूओ कभी डॉक्टर हुआ करती थी। परमेश्वर में आस्था रखने के बावजूद, रोज़मर्रा के जीवन में जब उसका सामना ऐसी बातों से होता है जो उसके हितों पर चोट करती हैं, तो वह झूठ और कपट का सहारा ही लेती है। जब उसका सामना परीक्षणों और क्लेशों से होता है तो वह गलतफ़हमियाँ पाल लेती है। उसे परमेश्वर से भी शिकायत होने लगती है। लेकिन जैसे-जैसे वह सत्य की खोज करती है, परमेश्वर के न्याय और ताड़ना से गुज़रती है, तो उसे अपनी बेईमानी, अपने स्वार्थी और अस्थिर शैतानी प्रकृति का मूल कारण समझ में आने लगता है। वह अपने मन में छिपी झूठ और बेईमानी की प्रवृत्ति को दूर करने का संकल्प लिये सत्य की खोज पर ध्यान देने लगती है। एक बार जब चेंग नूओ जब अपना कर्तव्य निभा रही थी, तो उस दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार उसे गिरफ़्तार करके भयंकर यातना देती है। ऐसे में, चेंग नूओ झूठ बोलने के बजाय मरना बेहतर समझती है। उसे मंज़ूर नहीं कि वह परमेश्वर को नकारे। वह परमेश्वर के लिये सुंदर और ज़बर्दस्त गवाही देती है। धीरे-धीरे चेंग नूओ एक ईमानदार इंसान बन जाती है। वह परमेश्वर से सच्चा प्रेम और उसकी आज्ञा का पालन करने लगती है। तो दरअसल उसकी कहानी है क्या?

विधा: ड्रामा
समयावधि: 114 मिनट
रिलीज दिनांक: 28 जून, 2019

समापन गीत "स्वर्गिक राज्य की प्रजा"

चित्र

पुरस्कार एवं नामांकन

OFFICIAL SELECTIONS

Best Feature Film, Oniros Film Awards, Italy, 2019

Best Feature Film: Diamond Award, Mindfield Film Festival – Albuquerque, United States, 2019

Award of Recognition: Christian, The IndieFEST Film Awards, United States, 2019

Best Feature Film: Diamond Award, Pinnacle Film Awards, United States, 2019

Award of Recognition: Christian, Accolade Global Film Competition, United States, 2019

Honorable Mention: Editing, Florence Film Awards, Italy, 2019

Official Selection, Rome Independent Prisma Awards, Italy, 2019

Official Selection, Five Continents International Film Festival, Venezuela, 2019

Official Selection, Miami Independent Film Festival, United States, 2019

Official Selection, South Film and Arts Academy Festival, Chile, 2019

इश्तहार

अनुशंसित फ़िल्में