01क्या आप जानते हैं कि परमेश्वर ने फिलाडेल्फिया की कलीसिया के लिए क्या वादा किया है? यह वही कलीसिया है जिसे आपदाओं से पहले स्वर्गारोहित किया जाएगा।

संदर्भ के लिए बाइबल के पद

"मैं तेरे कामों को जानता हूँ; देख, मैं ने तेरे सामने एक द्वार खोल रखा है, जिसे कोई बन्द नहीं कर सकता; तेरी सामर्थ्य थोड़ी सी तो है, फिर भी तू ने मेरे वचन का पालन किया है और मेरे नाम का इन्कार नहीं किया" (प्रकाशितवाक्य 3:8)।

"तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूँगा जो पृथ्वी पर रहनेवालों के परखने के लिये सारे संसार पर आनेवाला है" (प्रकाशितवाक्य 3:10)।

02क्या आप फिलाडेल्फिया की कलीसिया के विशेष चिह्नों को जानते हैं?

1)इसे अंत के दिनों में परमेश्वर का नया नाम मिलता है—सर्वशक्तिमान परमेश्वर

संदर्भ के लिए बाइबल के पद

"जो जय पाए उसे मैं अपने परमेश्‍वर के मन्दिर में एक खंभा बनाऊँगा, और वह फिर कभी बाहर न निकलेगा; और मैं अपने परमेश्‍वर का नाम और अपने परमेश्‍वर के नगर अर्थात् नये यरूशलेम का नाम, जो मेरे परमेश्‍वर के पास से स्वर्ग पर से उतरनेवाला है, और अपना नया नाम उस पर लिखूँगा" (प्रकाशितवाक्य 3:12)।

"प्रभु परमेश्‍वर, जो है और जो था और जो आनेवाला है, जो सर्वशक्‍तिमान है, यह कहता है, 'मैं ही अल्फ़ा और ओमेगा हूँ'" (प्रकाशितवाक्य 1:8)।

"फिर मैं ने बड़ी भीड़ का सा और बहुत जल का सा शब्द, और गर्जन का सा बड़ा शब्द सुना: 'हल्‍लिलूय्याह! क्योंकि प्रभु हमारा परमेश्‍वर सर्वशक्‍तिमान राज्य करता है'" (प्रकाशितवाक्य 19:6)।

"वे परमेश्‍वर के दास मूसा का गीत, और मेम्ने का गीत गा गाकर कहते थे, 'हे सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर, तेरे कार्य महान् और अद्भुत हैं; हे युग-युग के राजा, तेरी चाल ठीक और सच्‍ची है। हे प्रभु, कौन तुझ से न डरेगा और तेरे नाम की महिमा न करेगा?'" (प्रकाशितवाक्य 15:3-4)।

2) इसे अंत के दिनों में परमेश्वर के कथन मिलते हैं—जो पवित्र आत्मा कलीसियाओं से कहता है

संदर्भ के लिए बाइबल के पद

"जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है" (प्रकाशितवाक्य 2:7)।

"मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा परन्तु जो कुछ सुनेगा वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा" (यूहन्ना 16:12-13)।

3)यह सबसे अधिक सतायी गयी कलीसिया है

संदर्भ के लिए बाइबल के पद

"क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दु:ख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ" (लूका 17:24-25)।

"तब वे क्लेश देने के लिये तुम्हें पकड़वाएँगे, और तुम्हें मार डालेंगे, और मेरे नाम के कारण सब जातियों के लोग तुम से बैर रखेंगे" (मत्ती 24:9)।

03फिलाडेल्फिया की कलीसिया को कैसे खोजें जिसे आपदाओं से पहले स्वर्गारोहित जाना है

अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटन और कार्य ने अनुग्रह के युग को समाप्त कर राज्य का युग शुरू किया है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर, परमेश्वर के घर से शुरू होने वाला न्याय का कार्य कर रहा है और इंसान को शुद्ध करके पूरी तरह बचाने के लिए सभी सत्य व्यक्त कर रहा है—यही पवित्र आत्मा कलीसियाओं से कहता है। सभी संप्रदायों के कई लोग जो सत्य से प्रेम करते हैं और प्रभु के प्रकटन के लिए तड़पते हैं, वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़कर परमेश्वर की वाणी को पहचानते हैं, उन्हें यकीन हो गया है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही लौटकर आया हुआ प्रभु यीशु है। वे एक-एक करके सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करते हैं, इस प्रकार वे पवित्र आत्मा के कार्य के साथ तालमेल बनाकर चलते हैं और फिलाडेल्फिया की कलीसिया को खोजते हैं जिसे आपदाओं से पहले स्वर्गारोहित किया जाता है—यही सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया है। इसीलिये आपको सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन सुनने चाहिये और स्वयं यह समझना चाहिए कि क्या वे सत्य हैं और क्या वे वही कथन हैं जो पवित्र आत्मा कलीसियाओं से कहता है। यही फिलाडेल्फिया की कलीसिया को खोजने का सबसे व्यावहारिक और उत्तम तरीका है।

संदर्भ के लिए बाइबल के पद

"देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ" (प्रकाशितवाक्य 3:20)।

"आधी रात को धूम मची : 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो'" (मत्ती 25:6)।

"मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं" (यूहन्ना 10:27)।

"ये वे हैं जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुँवारे हैं; ये वे ही हैं कि जहाँ कहीं मेम्ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं" (प्रकाशितवाक्य 14:4)।

हम आपसे सिर्फ़ एक क्लिक दूर हैं

अगर आपको अपनी आस्था को लेकर कुछ परेशानी है तो कृपया हमसे सम्पर्क करें

संदर्भ के लिए लेख

कलीसिया जिसे आपदाओं से पहले स्वर्गारोहित किया जाएगा—फिलाडेल्फिया की कलीसिया

आधिकारिक वेबसाइट