प्रश्न 4: सीसीपी सरकार के शासन में, लोग गिरफ़्तार हो सकते हैं, उन पर अत्याचार हो सकते हैं और सच्चे मार्ग को स्वीकार करने के लिए उन्हें मार भी दिया जा सकता है। मुझे समझ नहीं आता कि सीसीपी सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के कार्य से इतनी भयभीत क्यों है?

उत्तर: सीसीपी सरकार अब पूरे देश में सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया को पूरी तरह दबाने के लिए, मसीह का उग्रतापूर्वक पीछा करते हुए, परमेश्‍वर के चुने हुए लोगों को पकड़ने और उनपर अत्याचार करने के लिए जाल फैला रही है। चीन में सच्चे परमेश्‍वर में विश्वास करना और अपने कर्तव्यों को पूरा करना, वाकई बहुत खतरनाक है, परंतु धार्मिक मंडलियों से जुड़े और गैर-विश्वासी लोग इसे समझ नहीं पातेः हम सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर में क्यों भरोसा रखते हैं जब कि सीसीपी सरकार इस प्रकार हमारी निंदा और हम पर अत्याचार कर रही है? वो इसलिए क्योंकि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ही सच्चे परमेश्‍वर, उद्धारकर्ता का पुनःप्रकटन हैं। सिर्फ सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ही हमें शैतान के प्रभाव से बचा सकते हैं, हमें पाप से मुक्त कर सकते हैं, हमें एक शानदार नियति दे सकते हैं। अंतिम युग में, हम सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर में विश्वास करते हैं या नहीं, यही हमारा अंत और हमारा प्रारब्ध निर्धारित करेगा। बाइबल कहती है, "पूरा संसार दुष्टता में लीन है।" इसका मतलब है कि ये पूरा संसार शैतान के अधिकार में है, कि पूरी मानवजाति शैतान के प्रभाव में रहती है, जो पूरी तरह भ्रष्ट है, जिसकी मानवता से कोई समानता नहीं है। अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर का आगमन हम भ्रष्ट मानवजाति को शैतान के प्रभाव से बचाने के लिए है, ताकि हम वाकई परमेश्‍वर के सामने वापिस जा सकें, उद्धार पा सकें, एक सच्चा जीवन जी सकें, व एक शानदार नियति पा सकें। यही सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर में हमारे विश्वास का अर्थ है। साथ ही, हमें ये भी देखना है कि क्यों सीसीपी सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर से घृणा करती है और सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया को दबाती और उसपर अत्याचार करती है। उसका उद्देश्य क्या है? ज्यादातर लोग इसे बहुत स्पष्टता से देखते हैं। दुष्ट सीसीपी सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया की निंदा करने, उस पर आरोप लगाने, और उसका अपयश करने के लिए जो कुछ भी कर सकती है, वो कर रही है, जानबूझकर परमेश्‍वर के चुने हुए लोगों को गिरफ़्तार करना, उन पर अत्याचार करना और चीन को परमेश्‍वर विहिन क्षेत्र बनाना, आदि ताकि वो अपनी अंधकारमय सत्ता को सदैव कायम रख सके और चीनी जनता पर नियंत्रण कर सके, और उनके सिर पर बैठ कर अपनी शक्ति का दुरूपयोग कर सके। अंत में, वे लोग सभी चीनी लोगों को मौत की यातना देकर उन्हें नर्क की ओर खींच लेंगे। शैतानी सीसीपी सत्य और परमेश्‍वर से घृणा करने वाली सबसे बड़ी शैतानी सत्ता है। वो जानती है कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ही विश्व में एकमात्र हैं जो सत्य की अभिव्यक्ति कर सकते हैं, कि वे वर्तमान में अंत के दिनों के अपने न्याय, शुद्धिकरण और उद्धार का कार्य कर रहे हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन पहले ही इंटरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं, ताकि सम्पूर्ण मानवजाति उनकी खोज और जांच-पड़ताल कर सके। सीसीपी के शैतान बुरी तरह से डरे हुए हैं कि एक बार सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन लोगों में प्रसारित होने लगेंगे, तो वे सभी जो सत्य और न्याय से प्रेम करते हैं, सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की ओर मुड़ जाएंगे। तब उसका सत्य से घृणा करने वाला, परमेश्‍वर विरोधी शैतानी चेहरा पूरी तरह से प्रकाश में उजागर हो जाएगा, और पूरी मानवता उसे अस्वीकार कर उसका तिरस्कार कर देगी, उसे अपने पैरों तले कुचल देगी, तकि वह दस हज़ार वर्षों तक दुर्गंध फैलाता रहे, ताकि उसको फिर कभी चीन में खड़े होने की जगह न मिले, ताकि वो फिर कभी विश्व के लोगों को भ्रष्ट कर उनको हानि न पंहुचा सके। इसीलिए सीसीपी सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के सत्य की अभिव्यक्ति से और सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया से बहुत अधिक घृणा करती है, और लोगों को सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर को स्वीकार करने और उनकी ओर मुड़ने से रोकने के लिए सब कुछ करती है। अगर हम शैतान की योजना को समझ न सकें, और सीसीपी के द्वारा धोखा खाते रहें, मजबूर और नियंत्रित होते रहें, तो हम इतने मूर्ख होंगे कि उद्धार के योग्य भी न रहेंगे।

"विजय गान" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: प्रश्न 2: अगर चमकती पूर्वी बिजली सच्चा मार्ग है, तो आप किस आधार पर इसको पक्का कर रहे हैं? हम प्रभु यीशु में इसलिए विश्वास करते हैं क्योंकि वे हमें बचा सकते हैं, लेकिन आप किस चीज़ से ये जांच रहे हैं कि चमकती पूर्वी बिजली सच्चा मार्ग है?

अगला: प्रश्न 5: मैं सोचा करती थी कि सीसीपी के दिन अब सीमित हैं और शीघ्र ही उसका पतन हो जाएगा, अगर विश्वास करने से पूर्व मैं उसके पतन की प्रतीक्षा करूं, तो क्या ढेरों मुश्किलों से मेरा बचाव नहीं हो जाएगा? लेकिन मैं अब देख रही हूं कि हमें प्रताड़ित और गिरफ़्तार करने में सीसीपी का उद्देश्य हमें नरक में भेजना है! अगर हम सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर में विश्वास करने के पूर्व सीसीपी के नष्ट होने की प्रतीक्षा करते हैं, तो भी क्या हम अंत के दिनों में परमेश्‍वर के राज्य में प्रवेश कर परमेश्‍वर का उद्धार पा सकेंगे? क्या हम उद्धार का हमारा अवसर खो देंगे?

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

प्रश्न: प्रभु यीशु कहते हैं: "मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं" (यूहन्ना 10:27)। तब समझ आया कि प्रभु अपनी भेड़ों को बुलाने के लिए वचन बोलने को लौटते हैं। प्रभु के आगमन की प्रतीक्षा से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बात है, प्रभु की वाणी सुनने की कोशिश करना। लेकिन अब, सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि हमें नहीं पता कि प्रभु की वाणी कैसे सुनें। हम परमेश्वर की वाणी और मनुष्य की आवाज़ के बीच भी अंतर नहीं कर पाते हैं। कृपया हमें बताइये कि हम प्रभु की वाणी की पक्की पहचान कैसे करें।

उत्तर: हम परमेश्वर की वाणी कैसे सुनते हैं? हममें कितने भी गुण हों, हमें कितना भी अनुभव हो, उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। प्रभु यीशु में विश्वास...

प्रश्न 1: सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं, "केवल अंत के दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग दे सकता है," तो मुझे वह याद आया जो प्रभु यीशु ने एक बार कहा था, "परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा; वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा" (यूहन्ना 4:14)। हम पहले से ही जानते हैं कि प्रभु यीशु जीवन के सजीव जल का स्रोत हैं, और अनन्‍त जीवन का मार्ग हैं। क्या ऐसा हो सकता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर और प्रभु यीशु समान स्रोत हों? क्या उनके कार्य और वचन दोनों पवित्र आत्मा के कार्य और वचन हैं? क्या उनका कार्य एक ही परमेश्‍वर करते हैं?

उत्तर: दोनों बार जब परमेश्‍वर ने देह धारण की तो अपने कार्य में, उन्होंने यह गवाही दी कि वे सत्‍य, मार्ग, जीवन और अनन्‍त जीवन के मार्ग हैं।...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें