112 परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है
परमेश्वर के वचनों का एक भजन परमेश्वर तुम लोगों को जीवन देता है; ये एक उपहार है जिसे तुम उससे प्राप्त करते हो। और इसलिए तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम उसके लिए गवाही दो। परमेश्वर देता है उसकी महिमा, उसका जीवन जो इस्राएलियों के पास नहीं था। और इसलिए तुमको अपना जीवन और यौवन, उसे समर्पित करना चाहिए। तुम्हें परमेश्वर की, महिमा मिल गई है, इसलिए तुम्हें परमेश्वर का साक्ष्य देना है। यही विहित है। ये तुम्हारा सौभाग्य है, तुम्हें परमेश्वर की महिमा दी गयी है। और इसलिए उसकी महिमा की गवाही देना तुम्हारा कर्तव्य है। यदि तुम परमेश्वर में मानते हो, सिर्फ़ आशीर्वाद पाने के लिए, उसका काम सार्थक नहीं होगा, और तुम अपने कर्तव्य को पूरा नहीं करोगे, पूरा नहीं करोगे। तुम्हें परमेश्वर की, महिमा मिल गई है, इसलिए तुम्हें परमेश्वर का साक्ष्य देना है। यही विहित है, यही विहित है। "वचन देह में प्रकट होता है" से