किताबें
-
वचन देह में प्रकट होता है, खंड 1 परमेश्वर का प्रकटन और कार्य
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, अपने काम करने और ऐसे सभी सत्यों को व्यक्त करने के लिए प्रकट हुआ है जो मानवजाति को शुद्ध करते और बचाते हैं। उन सभी को वचन देह में प्रकट होता है में शामिल किया गया है। इसने बाइबल में लिखी इस बात को पूरा किया है : "आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था" (यूहन्ना 1:1)। जहाँ तक वचन देह में प्रकट होता है की बात है, दुनिया के सृजन के बाद यह पहली बार है कि परमेश्वर ने समस्त मानव जाति को संबोधित किया है। ये कथन मानवता के बीच परमेश्वर द्वारा व्यक्त किए गए पहले पाठ बनाते हैं जिसमें वह लोगों की बुराइयों को दिखाता है, उनका मार्गदर्शन करता, उनका न्याय करता, और उनसे खुल कर बात करता है और वे पहले कथन भी हैं जिनमें परमेश्वर अपने पदचिह्नों को, उस स्थान को जिसमें वह रहता है, परमेश्वर के स्वभाव को, परमेश्वर के स्वरूप को, परमेश्वर के विचारों को, और मानवता के लिए उसकी चिंता को लोगों को जानने देता है। यह कहा जा सकता है कि ये ही पहले कथन हैं जो परमेश्वर ने सृजन के बाद तीसरे स्वर्ग से मानवजाति के लिए बोले हैं, और पहली बार है कि परमेश्वर ने मानवजाति हेतु वचनों के बीच अपने हृदय की आवाज प्रकट करने और व्यक्त करने के लिए अपनी अंतर्निहित पहचान का उपयोग किया है। वचन देह में प्रकट होता है (संक्षिप्त रूप में वचन), जिसे अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त किया गया है, के वर्तमान में छह खंड हैं : खंड एक, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य; खंड दो, परमेश्वर को जानने के बारे में; खंड तीन, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन; खंड चार, मसीह-विरोधियों को उजागर करना; खंड पाँच, अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ; और खंड छह, सत्य के अनुसरण के बारे में। -
वचन देह में प्रकट होता है, खंड 2 परमेश्वर को जानने के बारे में
परमेश्वर को जानने के बारे में, वचन देह में प्रकट होता है के दूसरे खंड में, अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पूरी मानवता के लिए कथन शामिल हैं, जो परमेश्वर का प्रकटन और कार्य के बाद के हैं। परमेश्वर इनमें विभिन्न सत्यों की व्याख्या करता है, जैसे कि संसार की रचना के बाद से उसके द्वारा किया गया कार्य, उस कार्य में निहित उसकी इच्छा और मनुष्य से उसकी अपेक्षाएँ, और उसके कार्य से परमेश्वर के स्वरूप के साथ ही उसकी धार्मिकता, उसका अधिकार, उसकी पवित्रता, और इस तथ्य का उद्गार है कि वह सभी चीजों के लिए जीवन का स्रोत है। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद, वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करने वाले लोग इस बात की पुष्टि करने में सक्षम होंगे कि जो यह कार्य कर सकता है और ये स्वभाव प्रकट कर सकता है, वह वही है जो सभी चीजों का शासक है, और वे वास्तव में परमेश्वर की पहचान, उसकी हैसियत और उसके सार के बारे में भी जान सकते हैं, और इस प्रकार पुष्टि कर सकते हैं कि अंत के दिनों का मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर, स्वयं परमेश्वर है जो अद्वितीय है। -
वचन देह में प्रकट होता है, खंड 3 अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन
अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त पुस्तक, वचन देह में प्रकट होता है का तीसरा खंड है। पुस्तक के पहले भाग में सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा सभा में दिए गए उपदेश और संगति को शामिल किया गया है, दूसरे भाग में है सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा अगुआओं और कार्यकर्ताओं को दिए प्रवचन, और तीसरा भाग अपने चुने हुए लोगों के एक हिस्से के साथ सर्वशक्तिमान परमेश्वर की संगति से बना है। ये उपदेश और संगति कलीसिया में मौजूद समस्याओं के साथ-साथ परमेश्वर के चुने हुए लोगों के जीवन प्रवेश की व्यावहारिक कठिनाइयों को हल करते हैं। वे न केवल लोगों के सार और वर्तमान स्थितियों के बारे में बताते हैं, बल्कि लोगों के लिए उन लक्ष्यों पर भी रोशनी डालते हैं जिनका उन्हें अनुसरण करना चाहिए। वे लोगों की सत्य की समझ और जीवन-प्रवेश की प्राप्ति के लिए बेहद फायदेमंद हैं। -
वचन देह में प्रकट होता है, खंड 4 मसीह-विरोधियों को उजागर करना
वचन देह में प्रकट होता है का चौथा खंड है मसीह-विरोधियों को उजागर करना। यह पुस्तक अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा कलीसियाओं को दिए गए धर्मोपदेशों और संगतियों की एक विशेषीकृत श्रृंखला है। परमेश्वर मसीह-विरोधियों के स्वभावों की प्रत्येक अभिव्यक्ति को पूरी तरह से उजागर करता है, उनके बारे में लोगों को स्पष्ट रूप से बताता है, जिससे उन्हें मसीह-विरोधियों के प्रकृति सार को पहचानने में काफी मदद मिलती है। मसीह-विरोधियों के स्वभाव शैतानी स्वभाव हैं, जो भ्रष्ट मानवजाति में भी मौजूद हैं। परमेश्वर द्वारा बचाए जाने के लिए, इससे पहले कि व्यक्ति को शुद्ध किया जा सके, उसे परमेश्वर के वचनों के न्याय को स्वीकारना होगा। मसीह-विरोधियों को उजागर करने वाले ये सत्य एक चेतावनी, संकेत, प्रकाशन और न्याय का काम करते हैं, जो सत्य समझने, खुद को जानने और शुद्धिकरण प्राप्त करने के लिए अत्यधिक फायदेमंद हैं। मसीह-विरोधियों को पहचानकर ही व्यक्ति दूसरों द्वारा गुमराह होने से बच सकता है, अन्य लोगों को आदर्श मानना और उनका अनुसरण करना बंद कर सकता है, और इसके बजाय परमेश्वर का अनुसरण करने, उसके प्रति समर्पण करने और उसकी आराधना करने का परिणाम हासिल कर सकता है। -
वचन देह में प्रकट होता है, खंड 6 सत्य के अनुसरण के बारे में I
सत्य के अनुसरण के बारे में वचन देह में प्रकट होता है का छठा खंड है। इस पुस्तक में सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों के मसीह द्वारा कलीसियाओं के साथ की गई विशेष संगति और उसके उपदेश शामिल हैं। ये उपदेश और संगति स्पष्ट और पारदर्शी ढंग से समझाते हैं कि सत्य का अनुसरण करने का क्या अर्थ और महत्व है, वे सत्य के अनुसरण के बारे में मनुष्य की विभिन्न भ्रांतियों और विकृत समझ को प्रकट करते हैं, साथ ही मनुष्य के विभिन्न गलत विचारों, दृष्टिकोणों और नकारात्मक भावनाओं को प्रकट कर उनका विश्लेषण और पहचान भी करते हैं। इसके अलावा, ये उपदेश और संगति मनुष्य को सत्य का अनुसरण करने और वास्तविकता में प्रवेश करने का मार्ग भी बताते हैं। उद्धार प्राप्त करने के लिए सत्य का अनुसरण करने वाले लोगों के वास्ते ये सत्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। -
न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है
इस पुस्तक के सभी चयन सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा अंतिम दिनों में अपने न्याय के कार्य के लिए व्यक्त किए गए वचन हैं, जो मुख्यत: वचन देह में प्रकट होता है, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिए गए हैं। वे वो सत्य हैं जिन्हें उस प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त करने की तत्काल आवश्यकता है जो अंतिम दिनों में परमेश्वर के कार्य की तलाश और जाँच करता है। इस पुस्तक में, परमेश्वर की अभिव्यक्तियाँ वे ही हैं जो प्रकाशित वाक्य में पवित्र आत्मा द्वारा कलीसियाओं से कही गईं हैं। परमेश्वर के ये वर्तमान वचन उनके प्रकटन और कार्य के, और साथ ही इस तथ्य के कि मसीह सत्य, मार्ग और जीवन है, सर्वश्रेष्ठ गवाह हैं। इस पुस्तक का उद्देश्य परमेश्वर के प्रकटन को तरस रहे लोगों को जल्द से जल्द उसकी वाणी सुनने में सक्षम बनाना है। हम आशा करते हैं कि वे सभी जो प्रभु के आने की प्रतीक्षा करते हैं और परमेश्वर के प्रकटन और कार्य के लिए तत्पर हैं, इस पुस्तक को पढ़ सकेंगे। -
अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन
'वचन देह में प्रकट होता है' पुस्तक में अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त अत्यावश्यक वचनों के उद्धरण संकलित किये गए हैं। ये अत्यावश्यक वचन सीधे तौर पर सत्य पर प्रकाश डालते हैं, और लोगों को सीधे परमेश्वर की इच्छा को समझने, उसके कार्य को जानने और उसके स्वभाव एवं स्वरूप का ज्ञान पाने में समर्थ बनाते हैं। वे उन सभी लोगों के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं जो परमेश्वर के प्रकटन की राह देखते हैं जिससे कि उनके पदचिह्नों की खोज कर सकें। ये वचन आपको स्वर्ग के राज्य में प्रवेश का मार्ग ढूँढने में मदद कर सकते हैं। -
परमेश्वर के दैनिक वचन
इस किताब में 'वचन देह में प्रकट होता है' के चुनिंदा अंशों को शामिल किया गया है। परमेश्वर के चुने हुए लोग उसके वचनों से सत्य को और जीवन के दैनिक पोषण को प्राप्त कर सकें, इसके लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर के इन अनिवार्य वचनों को खास तौर पर लोगों के आनंद के लिए चुना गया है, जो लोगों के जीवन में प्रवेश के लिये सर्वाधिक शिक्षाप्रद हैं। ऐसे लोग जो सत्य से प्रेम करते हैं, वे उसे समझ सकते हैं, परमेश्वर के समक्ष रह सकते हैं, परमेश्वर द्वारा बचाये और पूर्ण किये जा सकते हैं। परमेश्वर के ये अनिवार्य वचन सत्य की अभिव्यक्तियां हैं; इसके अलावा, ये जीवन के सूत्र-वाक्यों में सबसे महत्वपूर्ण हैं। कोई भी अन्य वचन लोगों के लिए इससे अधिक शिक्षाप्रद और लाभकारी नहीं है। अगर आप सचमुच हर दिन इन वचनों के एक अंश का आनंद उठा पाते हैं, तो यह आपका सबसे बड़ा सौभाग्य है और आपको परमेश्वर का आशीष प्राप्त है। -
सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंतिम दिनों के मसीह, ने उन सभी सत्यों को व्यक्त किया है जो मानवजाति को बचा सकते हैं। लोगों के उद्धार के मामले में ये सत्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। परंतु, बहुत से लोगों को लगता है कि परमेश्वर ने बहुत अधिक वचन बोले हैं—वे नहीं जानते कि उन्हें कहाँ से पढ़ना शुरू करें या कौन से सत्यों में प्रवेश अपरिहार्य है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों को यथाशीघ्र आधारशिला रखने योग्य बनाने तथा परमेश्वर में विश्वास और उद्धार के सही रास्ते पर प्रवेश कराने के लिए परमेश्वर के घर ने कलीसियाई जीवन में उपयोग एवं परमेश्वर के चुने हुए लोगों को उसके वचनों को आत्मसात कर सकने के लिए इस पुस्तक का संकलन किया है। यह पुस्तक पांच खंडों में विभाजित है। पहला भाग दृष्टि से संबंधित सत्यों के बारे में है, जिसमें देहधारण का रहस्य, उसके काम के तीन चरणों की आंतरिक कथा, अंतिम दिनों में परमेश्वर के न्याय कार्य का रहस्य इत्यादि शामिल हैं। दूसरा भाग विभिन्न धार्मिक धारणाओं के समाधान से संबंधित सत्यों के बारे में है, और इसमें 22 बिंदु हैं। तीसरा खंड विभिन्न भ्रष्ट स्वभावों के समाधान से संबंधित सत्यों के बारे में है, और इसमें 32 चीजें शामिल हैं। चौथा भाग सूझ-बूझ वाले छद्म विश्वासियों, दुष्ट लोगों, झूठे नेतृत्वकर्ताओं और ईसा विरोधियों से संबंधित सत्यों पर है जिसमें 12 विषय शामिल हैं। पाँचवाँ भाग उद्धार की तलाश और पूर्ण बनाए जाने से संबंधित सत्यों के बारे में है और इसमें 46 विषय शामिल हैं। कहा जा सकता है कि इन पाँच भागों में जिन सत्यों को समाहित किया गया है, वे मूलभूत सत्य हैं जिन्हें परमेश्वर में विश्वास करने वालों को अवश्य समझना चाहिए। यदि परमेश्वर के चुने हुए लोग प्रायः इन सत्यों का खान-पान करेंगे, संगति करेंगे और उन पर विचार करेंगे, तो वे धीरे-धीरे सत्य को समझने, वास्तविकता में प्रवेश करने और परमेश्वर का उद्धार प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यदि वे इसके बाद इस आधार पर उन सभी सत्यों में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं जिनकी परमेश्वर मांग करता है, तो वे सत्य और शाश्वत जीवन प्राप्त करने में सक्षम होंगे। -
मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
भजन की यह किताब दो मुख्य भागों में विभाजित है : पहले खंड में परमेश्वर के वचनों के भजन शामिल हैं, जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर से मिले अत्यावश्यक कथनों से बने हैं, और दूसरे में परमेश्वर के चुने हुओं की वास्तविक गवाहियाँ है जो परमेश्वर के न्याय से गुज़रने और उसका अनुसरण करने में आई कठिनाइयों और यंत्रणाओं को झेलने के बाद दी गयी हैं। ये भजन, परमेश्वर के चुने हुए लोगों की आध्यात्मिक भक्ति के लिए बहुत ही लाभकारी हैं, इससे उन्हें परमेश्वर के करीब आने, परमेश्वर के वचनों के चिंतन और सत्य समझने में बहुत मदद मिलेगी; इसके अलावा, ये भजन परमेश्वर के वचनों का अनुभव करने वाले और उनके वचनों की वास्तविकता में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत हितकर हैं। -
राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश
इस पुस्तक में, महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों की फ़िल्मों की स्क्रिप्ट से निकाले गए उद्धरण हैं जो सत्य के बारे में बात करती हैं। ये अत्यावश्यक उत्तर, परमेश्वर के चुने हुए लोगों के, उसके वचनों के सत्य के अनुभवों और समझ को लिए हुए हैं, और वे सभी पवित्र आत्मा की रोशनी और प्रबुद्धता से आते हैं। न केवल उन लोगों की किसी भी परेशानी और धारणा को हल कर सकते हैं जो सत्य की खोज करते हैं और सच्चे मार्ग की जाँच करते हैं, बल्कि वे ऐसी अद्भुत संदर्भ सामग्रियाँ भी हैं जिसके द्वारा परमेश्वर के चुने हुए स्वयं को सत्य के साथ सज्जित कर सकते और परमेश्वर के कार्य के लिए गवाही दे सकते हैं। -
परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं
यह पुस्तक परमेश्वर के कार्य के तीन चरण, परमेश्वर के नाम, उसके देह धारण का रहस्य, सही मार्ग और गलत मार्ग के बीच भेद कैसे करें जैसे दिव्य सत्यों का संग्रह है। यह उन लोगों द्वारा पढ़ीं और धारण की जा सकती हैं जिन्होंने हाल में ही परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्यों को स्वीकार किया है ताकि वे परमेश्वर के कार्य के दिव्य सत्यों को समझें और यथासंभव शीघ्रता से सच्चे मार्ग पर नींव तैयार करें। -
परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो
कुंवारियाँ परमेश्वर की वाणी पहचान जाएंगी और उसके कथनों से उसके प्रकटनों को देखेंगी और प्रभु की वापसी का स्वागत करेंगी। यह पुस्तक परमेश्वर के देहधारण और उद्धार के उसके कार्य के तीन चरणों से संबंधित सत्यों का एक संकलन है। ये सत्य अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की गवाही देते हैं : सर्वशक्तिमान परमेश्वर लौटकर आया प्रभु यीशु है और उसने सत्य व्यक्त किया है और वह अंत के दिनों में "परमेश्वर के घर से शुरू होने वाले न्याय" का कार्य कर रहा है। इस प्रकार, वह मानवजाति को परमेश्वर के सिंहासन की ओर वापस मोड़ने में उनकी अगुवाई कर रहा है। -
राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर
इस पुस्तक में, महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों की फ़िल्मों की स्क्रिप्ट से निकाले गए उद्धरण हैं जो सत्य के बारे में बात करती हैं। ये अत्यावश्यक उत्तर, परमेश्वर के चुने हुए लोगों के, उसके वचनों के सत्य के अनुभवों और समझ को लिए हुए हैं, और वे सभी पवित्र आत्मा की रोशनी और प्रबुद्धता से आते हैं। न केवल उन लोगों की किसी भी परेशानी और धारणा को हल कर सकते हैं जो सत्य की खोज करते हैं और सच्चे मार्ग की जाँच करते हैं, बल्कि वे ऐसी अद्भुत संदर्भ सामग्रियाँ भी हैं जिसके द्वारा परमेश्वर के चुने हुए स्वयं को सत्य के साथ सज्जित कर सकते और परमेश्वर के कार्य के लिए गवाही दे सकते हैं। -
मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1)
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, सत्य व्यक्त करता है, परमेश्वर के घर से शुरूआत करते हुए न्याय का कार्य करता है और लोगों को शुद्ध करने और बचाने के लिए आवश्यक सभी सत्यों की आपूर्ति करता है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों ने परमेश्वर की वाणी सुनी है, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लाए गए हैं, उन्होंने मेमने की दावत में भाग लिया है और राज्य के युग में परमेश्वर के लोगों के रूप में परमेश्वर के आमने-सामने अपना जीवन शुरू किया है। उन्होंने परमेश्वर के वचनों की सिंचाई, चरवाही, प्रकाशन और न्याय प्राप्त किया है, परमेश्वर के कार्य की एक नई समझ हासिल की है, शैतान द्वारा उन्हें भ्रष्ट किए जाने का असली तथ्य देखा है, सच्चे पश्चात्ताप का अनुभव किया है और सत्य का अभ्यास करने पर और स्वभाव में बदलाव से गुजरने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है; उन्होंने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करते हुए भ्रष्टता के शुद्धिकरण के बारे में विभिन्न गवाहियाँ तैयार की हैं। अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय कार्य ने विजेताओं का एक समूह बनाया है जो अपने व्यक्तिगत अनुभवों के जरिए यह गवाही देते हैं कि अंत के दिनों में महान श्वेत सिंहासन का न्याय पहले ही शुरू हो चुका है! -
मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2)
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, सत्य व्यक्त करता है, परमेश्वर के घर से शुरूआत करते हुए न्याय का कार्य करता है और लोगों को शुद्ध करने और बचाने के लिए आवश्यक सभी सत्यों की आपूर्ति करता है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों ने परमेश्वर की वाणी सुनी है, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लाए गए हैं, उन्होंने मेमने की दावत में भाग लिया है और राज्य के युग में परमेश्वर के लोगों के रूप में परमेश्वर के आमने-सामने अपना जीवन शुरू किया है। उन्होंने परमेश्वर के वचनों की सिंचाई, चरवाही, प्रकाशन और न्याय प्राप्त किया है, परमेश्वर के कार्य की एक नई समझ हासिल की है, शैतान द्वारा उन्हें भ्रष्ट किए जाने का असली तथ्य देखा है, सच्चे पश्चात्ताप का अनुभव किया है और सत्य का अभ्यास करने पर और स्वभाव में बदलाव से गुजरने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है; उन्होंने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करते हुए भ्रष्टता के शुद्धिकरण के बारे में विभिन्न गवाहियाँ तैयार की हैं। अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय कार्य ने विजेताओं का एक समूह बनाया है जो अपने व्यक्तिगत अनुभवों के जरिए यह गवाही देते हैं कि अंत के दिनों में महान श्वेत सिंहासन का न्याय पहले ही शुरू हो चुका है! -
मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3)
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, सत्य व्यक्त करता है, परमेश्वर के घर से शुरूआत करते हुए न्याय का कार्य करता है और लोगों को शुद्ध करने और बचाने के लिए आवश्यक सभी सत्यों की आपूर्ति करता है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों ने परमेश्वर की वाणी सुनी है, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लाए गए हैं, उन्होंने मेमने की दावत में भाग लिया है और राज्य के युग में परमेश्वर के लोगों के रूप में परमेश्वर के आमने-सामने अपना जीवन शुरू किया है। उन्होंने परमेश्वर के वचनों की सिंचाई, चरवाही, प्रकाशन और न्याय प्राप्त किया है, परमेश्वर के कार्य की एक नई समझ हासिल की है, शैतान द्वारा उन्हें भ्रष्ट किए जाने का असली तथ्य देखा है, सच्चे पश्चात्ताप का अनुभव किया है और सत्य का अभ्यास करने पर और स्वभाव में बदलाव से गुजरने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है; उन्होंने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करते हुए भ्रष्टता के शुद्धिकरण के बारे में विभिन्न गवाहियाँ तैयार की हैं। अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय कार्य ने विजेताओं का एक समूह बनाया है जो अपने व्यक्तिगत अनुभवों के जरिए यह गवाही देते हैं कि अंत के दिनों में महान श्वेत सिंहासन का न्याय पहले ही शुरू हो चुका है! -
मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4)
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, सत्य व्यक्त करता है, परमेश्वर के घर से शुरूआत करते हुए न्याय का कार्य करता है और लोगों को शुद्ध करने और बचाने के लिए आवश्यक सभी सत्यों की आपूर्ति करता है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों ने परमेश्वर की वाणी सुनी है, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लाए गए हैं, उन्होंने मेमने की दावत में भाग लिया है और राज्य के युग में परमेश्वर के लोगों के रूप में परमेश्वर के आमने-सामने अपना जीवन शुरू किया है। उन्होंने परमेश्वर के वचनों की सिंचाई, चरवाही, प्रकाशन और न्याय प्राप्त किया है, परमेश्वर के कार्य की एक नई समझ हासिल की है, शैतान द्वारा उन्हें भ्रष्ट किए जाने का असली तथ्य देखा है, सच्चे पश्चात्ताप का अनुभव किया है और सत्य का अभ्यास करने पर और स्वभाव में बदलाव से गुजरने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है; उन्होंने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करते हुए भ्रष्टता के शुद्धिकरण के बारे में विभिन्न गवाहियाँ तैयार की हैं। अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय कार्य ने विजेताओं का एक समूह बनाया है जो अपने व्यक्तिगत अनुभवों के जरिए यह गवाही देते हैं कि अंत के दिनों में महान श्वेत सिंहासन का न्याय पहले ही शुरू हो चुका है! -
मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5)
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह, सत्य व्यक्त करता है, परमेश्वर के घर से शुरूआत करते हुए न्याय का कार्य करता है और लोगों को शुद्ध करने और बचाने के लिए आवश्यक सभी सत्यों की आपूर्ति करता है। परमेश्वर के चुने हुए लोगों ने परमेश्वर की वाणी सुनी है, वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने लाए गए हैं, उन्होंने मेमने की दावत में भाग लिया है और राज्य के युग में परमेश्वर के लोगों के रूप में परमेश्वर के आमने-सामने अपना जीवन शुरू किया है। उन्होंने परमेश्वर के वचनों की सिंचाई, चरवाही, प्रकाशन और न्याय प्राप्त किया है, परमेश्वर के कार्य की एक नई समझ हासिल की है, शैतान द्वारा उन्हें भ्रष्ट किए जाने का असली तथ्य देखा है, सच्चे पश्चात्ताप का अनुभव किया है और सत्य का अभ्यास करने पर और स्वभाव में बदलाव से गुजरने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है; उन्होंने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करते हुए भ्रष्टता के शुद्धिकरण के बारे में विभिन्न गवाहियाँ तैयार की हैं। अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय कार्य ने विजेताओं का एक समूह बनाया है जो अपने व्यक्तिगत अनुभवों के जरिए यह गवाही देते हैं कि अंत के दिनों में महान श्वेत सिंहासन का न्याय पहले ही शुरू हो चुका है! -
मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया
हर इंसान जो परमेश्वर में विश्वास करता है उसके पास परमेश्वर की ओर वापस मुड़ने की निजी यात्रा के बारे में एक विशेष कहानी होती है। यह किताब परमेश्वर के चुने हुए लोगों द्वारा सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों से मार्गदर्शन प्राप्त करने, एक सच्चे रास्ते के बारे में निश्चित होने और उसके सिंहासन के आगे लौटने के वास्तविक अनुभवों को साझा करती है। कुछ लोग अपनी धार्मिक धारणाओं की ज़ंजीरों और बाध्यताओं से आज़ाद हो गए हैं, कुछ लोग धार्मिक वर्गों में मसीह-विरोधी ताकतों द्वारा व्यवधानों और उत्पीड़नों से और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की दुष्ट शक्तियों के चंगुल से बच निकले हैं, और कुछ अन्य लोगों ने दुनिया की दुष्ट प्रवृत्तियों के संबंध में समझ पाई है। अंतत: वे सभी परमेश्वर के सामने लौट आए।