Hindi Christian Testimony Video | परमेश्वर के वचनों से ही हमें दूसरों को देखना चाहिए

20 अप्रैल, 2023

शीला को अपनी हालत के बारे में दूसरों से बात करना काफी पसंद है; वह हमेशा अपनी भ्रष्टता के बारे में खुलकर बात, संगति और आत्मचिंतन करने को तैयार रहती है। नतीजतन, मुख्य किरदार को लगता है कि वह सत्य से प्रेम करने वाली और सत्य खोजने वाली इंसान है। बाद में, शीला के अनुचित और खिझाने वाले व्यवहार और सत्य स्वीकारने की उसकी अनिच्छा के कारण, उसे अलग रहकर आत्मचिंतन करने को कहा जाता है। इससे मुख्य किरदार उलझन में पड़ जाती है : अनुचित और खिझाने वाला व्यवहार क्या है? असल में खुद को जानने का क्या अर्थ है? सत्य खोजने पर, उसे परमेश्वर के वचनों में इन सवालों के जवाब मिल जाते हैं।

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें