Christian Song | परमेश्वर इंसान के सच्चे विश्वास की आशा करता है
28 जुलाई, 2021
इंसान के लिए परमेश्वर के हमेशा रहते हैं सख्त मानक।
अगर तुम्हारी वफ़ादारी है सशर्त,
उसे चाहिए नहीं तुम्हारा तथाकथित विश्वास।
परमेश्वर को है नफ़रत उन लोगों से जो अपने इरादों से देते हैं उसे धोखा,
बलपूर्वक चाहते हैं उससे मांगें पूरी करवाना।
परमेश्वर चाहता है इंसान न हो उसके अलावा वफ़ादार और निष्ठावान किसी और के प्रति,
करे सभी चीज़ों को विश्वास के लिए,
साबित करने के लिए सिर्फ़ एक ही शब्द: विश्वास।
परमेश्वर को है घृणा उन सभी मीठे वचनों से जिसका इस्तेमाल करके करते हो तुम लोग उसे ख़ुश।
क्योंकि वो हमेशा करता है बर्ताव तुम लोगों के साथ ईमानदारी से,
वो चाहता है तुम लोग सच्चे विश्वास से पेश आओ उसके साथ।
इंसान के लिए परमेश्वर के हमेशा रहते हैं सख्त मानक।
अगर तुम्हारी वफ़ादारी है सशर्त,
उसे चाहिए नहीं तुम्हारा तथाकथित विश्वास।
परमेश्वर को है नफ़रत उन लोगों से जो अपने इरादों से देते हैं उसे धोखा,
बलपूर्वक चाहते हैं उससे मांगें पूरी करवाना।
परमेश्वर चाहता है इंसान न हो उसके अलावा वफ़ादार और निष्ठावान किसी और के प्रति,
करे सभी चीज़ों को विश्वास के लिए,
साबित करने के लिए सिर्फ़ एक ही शब्द: विश्वास।
परमेश्वर को है घृणा उन सभी मीठे वचनों से जिसका इस्तेमाल करके करते हो तुम लोग उसे ख़ुश।
क्योंकि वो हमेशा करता है बर्ताव तुम लोगों के साथ ईमानदारी से,
वो चाहता है तुम लोग सच्चे विश्वास से पेश आओ उसके साथ।
— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
अधिक देखें भजन संगीत वीडियो
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhdQ-8T_f0Fkfia3-FEmseW2
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो