Christian Dance | परमेश्वर के सभी लोग सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति गाते हैं | 2026 प्रशंसा की आवाजें
18 जनवरी, 2026
1
एक मनुष्य का पुत्र है जो हर दिन सत्य व्यक्त करता है और वही सर्वशक्तिमान परमेश्वर है।
हमने परमेश्वर की वाणी सुनी है और आखिरकार प्रभु का स्वागत किया है—
कितना बड़ा आनंद है!
सच्चे परमेश्वर का चेहरा देखना हमारे सबसे बड़े सपने से भी परे था!
ओह, हम कितने धन्य हैं!
स्तुति, स्तुति, महान स्तुति! देखो कौन इतने आनंद से नाच रहा है!
हमारे दिल कितने आनंदित और स्वतंत्र हैं!
2
हम परमेश्वर के सिंहासन के सामने उठाए गए हैं
और स्वर्ग के राज्य की दावत में शामिल होते हैं।
हम हर दिन परमेश्वर का वचन खाते-पीते हैं और बहुत सारे सत्य समझते हैं—
हमारे दिल सचमुच रोशन हो गए हैं!
परमेश्वर के वचन मुझे खुद को जानने और अपनी भ्रष्टता की गहराई को देखने देते हैं,
मैं अत्यंत पछतावे में परमेश्वर के सामने गिर जाता हूँ।
स्तुति, स्तुति, महान स्तुति! देखो कौन इतने आनंद से नाच रहा है!
हमारे दिल कितने आनंदित और स्वतंत्र हैं!
3
मसीह का अनुसरण करना और अपना कर्तव्य पूरा करना
मेरे जीवन को मूल्यवान और सार्थक बनाता है।
अपना कर्तव्य निभाने में, मैं परमेश्वर के कार्य का अनुभव करता हूँ
और पवित्र आत्मा की प्रबुद्धता पाता हूँ; मेरा जीवन तेजी से प्रगति करता है!
न्याय के माध्यम से शुद्ध होकर, मैं वास्तव में परमेश्वर के प्रति समर्पण करने में सक्षम हूँ—
यह परमेश्वर का आशीष है!
स्तुति, स्तुति, महान स्तुति! देखो कौन इतने आनंद से नाच रहा है!
हमारे दिल कितने आनंदित और स्वतंत्र हैं!
4
परमेश्वर का न्याय और ताड़ना उसकी पवित्रता और धार्मिकता को पूरी तरह से प्रकट करते हैं।
जो लोग परमेश्वर से प्रेम करते हैं वे पूर्ण बनाए जाते हैं, जबकि कुकर्मियों को दंडित किया जाता है।
समय आ गया है!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने शैतान को हरा दिया है और विजेताओं का एक समूह बनाया है।
परमेश्वर का महान कार्य पूरा हो गया है!
स्तुति, स्तुति, महान स्तुति! देखो कौन इतने आनंद से नाच रहा है!
हमारे दिल कितने आनंदित और स्वतंत्र हैं!
5
परमेश्वर के सभी लोग जोर-जोर से जयकार करते हैं और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति में गाते हैं।
महाविनाश आ गया है और परमेश्वर अच्छे को पुरस्कृत और बुरे को दंडित करता है।
परमेश्वर की धार्मिकता की जयकार हो!
परमेश्वर का प्रतिरोध करने वाले नष्ट हो गए हैं और परमेश्वर का राज्य प्रकट हो गया है।
परमेश्वर ने महिमा पा ली है, उसकी जयकार हो!
स्तुति, स्तुति, महान स्तुति! देखो कौन इतने आनंद से नाच रहा है!
हमारे दिल कितने आनंदित और स्वतंत्र हैं!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो