Christian Dance | सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति का जयघोष करो | Praise Song

18 नवम्बर, 2024

1

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह,

दुनिया के पूर्व में प्रकट हुआ है।

वह मानवजाति को बचाने के लिए सत्य व्यक्त करता है,

वह उद्धारकर्ता है जो प्रकट हुआ है।

परमेश्वर के चुने हुए लोग उसकी वाणी सुनते हैं

और उसके सिंहासन के सामने उठाए जाते हैं।

हम परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं और सत्य समझते हैं,

हम परमेश्वर के वचनों से पूरी तरह से जीत लिए जाते हैं।

परमेश्वर के न्याय और परीक्षणों से गुजरकर

हमारा भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध हो जाता है।

उत्पीड़न और क्लेश के माध्यम से

हम बड़े लाल अजगर का घिनौना चेहरा पहचान पाते हैं।

परमेश्वर मनुष्य की आस्था और प्रेम को पूर्ण बनाने के लिए

अपनी सेवा में शैतान का उपयोग करता है।

हम बड़े लाल अजगर से बहुत नफरत करते हैं

और हम अंत तक परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए

पूरी तरह से अडिग हैं।

परमेश्वर का न्याय और ताड़ना स्वीकार करके

हमारा स्वभाव बदल जाता है और हम मानव के समान जीते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें बचाया है

और हम उसकी स्तुति में जयघोष करते हैं!

सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करने से

हम सत्य, मार्ग और जीवन पाते हैं;

यह परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर को धन्यवाद और स्तुति!

2

न्याय और उजागर करने के लिए सत्य व्यक्त कर

परमेश्वर भ्रष्ट मानवजाति पर विजय पाता है और उसे बचाता है।

जो लोग सत्य स्वीकारते हैं वे परमेश्वर के पास लौटते हैं

और वे शुद्ध और परिवर्तित किए जाते हैं।

जो लोग सत्य से घृणा करते हैं और परमेश्वर का विरोध करते हैं

वे परमेश्वर के वचनों द्वारा बेनकाब और निंदित होते हैं;

वे विपत्ति में पड़ जाते हैं रोते हैं और अपने दाँत पीसते हैं,

पहले से ही उद्धार से परे हैं।

परमेश्वर के वचन अधिकार और शक्ति से भरे हैं

परमेश्वर का कार्य वाकई बुद्धिमानी भरा है।

परमेश्वर का न्याय धार्मिकता से भरा है

और मनुष्य की अनंत स्तुति के योग्य है।

परमेश्वर की बुद्धि अद्भुत और अथाह है।

हम निरंतर इसकी स्तुति में गाते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अधिकार और शक्ति

सभी राष्ट्रों और सभी लोगों को उसके अधीन लाता है।

परमेश्वर विजेताओं के एक समूह को पूरा करता है

और राज्य का सुसमाचार पूरी दुनिया में फैलता है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर बड़े लाल अजगर को हराता है

और मसीह का राज्य पृथ्वी पर प्रकट होता है।

परमेश्वर ने पूर्ण महिमा पाई है

और परमेश्वर के लोग उसके लिए गवाही देते हैं।

हम परमेश्वर का महान कार्य पूरा होने की प्रशंसा करते हैं

और हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर की सदा-सर्वदा स्तुति करते हैं!

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें