Christian Song | "परमेश्वर मानव जाति के लिए एक ज़्यादा सुंदर कल बनाता है" | Choral Hymn | 2026 प्रशंसा की आवाजें
17 जनवरी, 2026
1
मैं अपने अनमोल फलकनान के उन मेहनती किसानों को प्रदान करूँगा, जो तत्परता के साथ मेरी वापसी का स्वागत करते हैं। मैं केवल यह चाहता हूँ कि स्वर्ग अनंत काल तक रहे और इससे भी अधिक यह चाहता हूँकि मनुष्य कभी बूढ़ा न हो, स्वर्ग और मनुष्य सदैव विश्राम में रहें और वे सदाबहार "देवदार और सरो के वृक्ष"हमेशा परमेश्वर के साथ रहें और सदैव स्वर्ग के साथ आदर्श युग में एक साथ प्रवेश करें।
2
मैं मनुष्य को मानवजाति का गंतव्य प्रदान करता हूँ, मैं अपनी सारी प्रचुरता मनुष्य के लिए छोड़ता हूँ, मनुष्यों के बीच अपना जीवन छिड़कता हूँ, अपने जीवन के बीज को मनुष्य के हृदय के खेत में बोता हूँ, उसके लिए अमर स्मृतियाँ छोड़ता हूँ, मानवजाति के लिए अपना सारा प्रेम छोड़ता हूँ और मुझमें जो कुछ भी मनुष्य को प्रिय है वह सब उसे देता हूँ। मैं मानवजाति को पहले ही अपनी समग्रता दे चुका हूँ। मैंने पहले ही अपने जीवन की समग्रता कोमनुष्य के लिए छोड़ दिया है और बिना एक भी शब्द कहे, मानवजाति के लिए प्रेम की सुंदर भूमि पर हल जोतने की कड़ी मेहनत की है; मैंने मनुष्यों से तो कभी कोई न्यायोचित माँग तक नहीं की है और मैंने बस मनुष्य की व्यवस्थाओं की आज्ञा मानने और मानवजाति के लिए एक अधिक सुंदर आगामी कलबनाने के अलावा और कुछ भी नहीं किया है।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, कार्य और प्रवेश (10)
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो