Hindi Christian Movie | देर से दी गई मेरी गवाही | Profoundly Moving Testimony of Repentance
07 दिसम्बर, 2024
झोउ शियांगमिंग को पुलिस सुसमाचार का प्रचार करने के लिए गिरफ्तार कर लेती है, वह क्रूर और अमानवीय यातना झेलता है। वह यह यातनाएँ बर्दाश्त नहीं कर पाता और इस बात से मुकर जाता है कि वह परमेश्वर में विश्वास रखता है। उसे रिहा कर दिया जाता है और यह सोचकर खुश होता है कि वह परमेश्वर के लिए अपनी गवाही में दृढ़ खड़ा रहा, उसने यहूदा को धोखा नहीं दिया या परमेश्वर के साथ विश्वासघात नहीं किया। जब वह अनजाने में परमेश्वर के वचनों का एक भजन सुनता है, तो वह अचानक जाग जाता है, उसे एहसास होता है कि वह अपनी गवाही पर दृढ़ रहने में पूरी तरह विफल रहा है। वह तुरंत पश्चात्ताप और अपराधबोध में डूब जाता है। आने वाले बरसों में, जब भी वह उस अनुभव के बारे में सोचता है, तो उसे पीड़ा होती है और उसे लगता है कि वह परमेश्वर का ऋणी है। देखते-देखते, 10 साल बीत जाते हैं और उसे सुसमाचार का प्रचार करते समय फिर से गिरफ्तार कर लिया जाता है। क्या वह उस ऋण और पछतावे की भरपाई कर पाएगा जिनका बोझ लादे वह 10 साल से फिर रहा था?
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो