Chinese Christian Song | परमेश्वर की एकमात्र ख़्वाहिश धरती पर (Hindi Subtitles)

18 अप्रैल, 2020

देहधारण किया है परमेश्वर ने इस बार, निमंत्रण पर,

इंसान के हालात को देखकर,

आपूर्ति करने इंसान को उसकी, जिसकी उसे ज़रूरत है।

आ रहा है वो हर इंसान को,

चाहे इंसान की काबिलियत या परवरिश कुछ भी हो,

परमेश्वर के वचन दिखाने,

उनमें परमेश्वर के अस्तित्व और परमेश्वर की अभिव्यक्ति को दिखाने,

वचनों से परमेश्वर की पूर्णता को स्वीकार कराने।

उम्मीद है परमेश्वर को बदलेगा विचार और धारणाएँ इंसान अपनी,

ताकि बस जाए मज़बूती से परमेश्वर का सच्चा चेहरा

इंसान के दिल की गहराइयों में।

यही एकमात्र ख़्वाहिश है धरती पर परमेश्वर की, ख़्वाहिश है धरती पर परमेश्वर की।

हो सकती है प्रकृति महान इंसान की, हो सकता है अधम सार इंसान का,

कैसे भी रहे हों कर्म उसके अतीत में, ग़ौर करता नहीं इन सब पर परमेश्वर।

नई छवि बना सके अपने दिल में उसकी,

उम्मीद करता है ये इंसान से परमेश्वर।

इंसानियत का सार इंसान जानेगा,

और वो अपना नज़रिया बदलेगा, उम्मीद करता है इंसान से परमेश्वर।

गहराई से चाहेगा उसे इंसान,

शाश्वत लगाव रखेगा उससे इंसान, उम्मीद करता है इंसान से परमेश्वर।

बस इतना ही चाहता है इंसान से परमेश्वर।

बस इतना ही चाहता है इंसान से परमेश्वर।

बस इतना ही चाहता है इंसान से परमेश्वर।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें