Christian Dance | पूरी कायनात के समक्ष है परमेश्वर का धार्मिक न्याय | Praise Song
23 दिसम्बर, 2024
1
धार्मिक न्याय ज्यों-ज्यों
आसन्न रूप से संपूर्ण ब्रह्माण्ड का सामना करता है,
सारे मनुष्य कातर और भयभीत हो जाते हैं,
क्योंकि मानव संसार में धार्मिकता अनसुनी है।
जब धार्मिकता का सूर्य प्रकट होगा, पूर्वदिशा रोशन हो जाएगी,
और फिर वह समूचे ब्रह्माण्ड को रोशन कर देगी,
प्रत्येक के पास पहुँचेगी।
यदि मनुष्य वास्तव में मेरी धार्मिकता को क्रियान्वित कर सकता है,
तो किस बात का डर होगा?
मेरे सारे लोग मेरे दिन के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं,
वे सब मेरे दिन के आने की लालसा करते हैं।
धार्मिकता के सूर्य की अपनी भूमिका में
समस्त मानवजाति को उसकी करनी का प्रतिफल दूँ
और मानवजाति की मंजिल की व्यवस्था करूँ।
मेरा राज्य समस्त ब्रह्माण्ड के ऊपर आकार ग्रहण कर रहा है,
और मेरा सिंहासन हज़ारों-लाखों लोगों के हृदय में स्थान लेता है।
स्वर्गदूतों के सहयोग से,
मेरी महान उपलब्धि शीघ्र ही फलीभूत होगी।
2
मेरे सभी पुत्र और लोग
मेरी वापसी की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं,
अपने साथ पुनः एक होने,
फिर कभी अलग नहीं होने के लिए मेरी लालसा करते हैं।
ऐसा कैसे हो सकता है कि मेरे राज्य के असंख्य जनसाधारण,
मेरे उनके साथ होने की वजह से,
एक दूसरे की ओर दौड़ न पड़ें और आनंदित न हों?
क्या यह ऐसा पुनर्मिलन हो सकता है
जिसके लिए कोई क़ीमत चुकाना आवश्यक नहीं हो?
मैं सभी मनुष्यों की नज़रों में सम्मानीय हूँ,
मैं सभी के वचनों में उद्घोषित होता हूँ।
इतना ही नहीं, जब मैं लौटूँगा,
मैं सारी शत्रु शक्तियों को जीत लूँगा।
समय आ गया है! मैं अपने कार्य को गति दूँगा,
मैं मनुष्यों के बीच राजा के रूप में शासन करूँगा!
मैं वापसी की कगार पर हूँ! और मैं प्रस्थान करने ही वाला हूँ!
यही है वह जिसकी सब आशा कर रहे हैं,
यही है वह जो वे चाहते हैं।
मैं संपूर्ण मानवजाति को मेरे दिन का आगमन देखने दूँगा
और वे सब आनंदोल्लास से मेरे दिन के आगमन का स्वागत करेंगे।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, अध्याय 27
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो