
Hindi Christian Testimony Video | परमेश्वर के वचनों ने मुझे अपनी गलतफहमियों को दूर करने का मार्ग दिखाया
12 अप्रैल, 2025
जब भाई-बहनों ने उसे जिला-स्तरीय अगुआ चुना तो वह अपनी औसत काबिलियत और सत्य सिद्धांतों की उथली समझ के बारे में चिंतित हो गई। उसे डर था कि अगर इससे काम में बाधा और गड़बड़ी आई तो ऐसे अपराध हो सकते हैं जो उसे अच्छा भविष्य और गंतव्य पाने से रोकेंगे। चिंता में उसने कर्तव्य अस्वीकारने पर विचार किया। अपनी दशा ठीक नहीं होने का एहसास होने पर उसने परमेश्वर से मार्गदर्शन पाने के लिए प्रार्थना की। परमेश्वर के वचनों को खाने और पीने के माध्यम से उसे अपनी दशा के बारे में कुछ समझ मिली, उसने अपनी चिंताओं को छोड़ दिया और कर्तव्य को आसानी से स्वीकार लिया।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो