Christian Dance | मनुष्य का पुत्र आया है धरती पर | Praise Song
10 अक्टूबर, 2024
1
बिजली पूर्व से निकलती है और पश्चिम तक चमकती है।
मानव का पुत्र आया है धरती पर।
वह देहधारी परमेश्वर है, चीन में प्रकट होकर कार्य कर रहा है।
वो है सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है,
पृथ्वी पर हर राष्ट्र को झकझोर रहा है।
अंत के दिनों का न्याय परमेश्वर के घर से शुरू हो चुका है।
परमेश्वर के वचन अधिकार से परिपूर्ण हैं,
उन्होंने सभी लोगों का दिल जीत लिया है।
सभी पूरी तरह से आश्वस्त हैं,
वे आराधना में परमेश्वर के सामने साष्टांग करते हैं।
अपने महिमामय सिंहासन पर विराजमान है
सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
2
मनुष्य का पुत्र वचन बोलता है और कलीसियाओं में चलता है।
वह हमारे बीच बोलता है, कार्य करता है।
परमेश्वर निजी तौर पर हमारी चरवाही और सिंचन करता है।
उसके रूबरू पढ़ते हम उसके वचन।
तेज दुधारी तलवार जैसे हैं परमेश्वर के न्याय के वचन,
करते उजागर और गहन-विश्लेषण
मानवजाति की भ्रष्टता के सच का।
न्याय और ताड़ना करते हमारे विद्रोह, भ्रष्टता का शुद्धिकरण,
शैतान की शक्तियों से बचाते हमें पूरी तरह।
हासिल किया सत्य और जीवन हमने, करते स्तुति परमेश्वर की हम।
3
मानवजाति का न्याय और शुद्धिकरण करने के लिए
सत्य व्यक्त करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
बनाया विजेताओं का समूह चीन में उसने।
उसने शैतान को पूरी तरह हरा दिया है और पा ली है महिमा।
एक के बाद एक पूर्ण होते हैं परमेश्वर के वचन।
मनुष्य के पुत्र के प्रकटन और कार्य ने
हिला दिया सभी राष्ट्रों और क्षेत्रों को।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन की
घोषणा की जाती है पूरे जगत में।
महान श्वेत सिंहासन के न्याय का पालन हुआ है पूरी तरह,
राज्य का सुसमाचार फैलता दुनिया भर के देशों में।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर अनंतकाल तक राज करेगा धरती पर।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो