Hindi Christian Testimony Video | महामारी में एक अनूठा अनुभव
19 मई, 2025
2022 के अंत में, महामारी की एक और लहर तेज़ी से पूरे मुख्य भूमि चीन में फैल गई। एक मसीही होने के नाते, जब उसने अपने आसपास के लोगों को एक के बाद एक संक्रमित और सबसे अलग-थलग होते हुए देखा, तो वह यह कोरी आशा रखने लगी कि परमेश्वर में उसका विश्वास और अपने कर्तव्यों के प्रति उसका समर्पण उसे संक्रमित होने से बचाएगा। लेकिन सच्चाई वैसी नहीं थी जैसी उसने उम्मीद की थी, और वह इस महामारी से बच नहीं पाई। जब हकीकत उसकी उम्मीदों से टकराई, तो उसने इस अनुभव का सामना कैसे किया?
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो