Christian Dance | परमेश्वर के प्रेम भोज में शामिल होना कितना मधुर है | Praise Song

24 अक्टूबर, 2024

1

परमेश्वर के वचनों को खाते और पीते हुए

हम परमेश्वर के प्रेम भोज में शामिल होते हैं, यह कितना मधुर है!

हमारे दिल आनंदित हैं, हमारी आत्माएँ खुश हैं;

इसकी सुंदरता का बखान नहीं किया जा सकता।

न्याय किए जाने के बाद हम सत्य समझते हैं,

कड़वाहट मिठास में बदल जाती है;

हमारी आत्माएँ जाग उठती हैं,

हृदय उज्ज्वल होते हैं और हम परमेश्वर के प्रेम को जान जाते हैं।

ओह, परमेश्वर के वचन लोगों को पूर्ण बनाते हैं!

वे मुझे शुद्ध कर रूपांतरित कर देते हैं।

अगर लोग परमेश्वर से प्रेम नहीं करते हैं तो उनमें अंतरात्मा नहीं है।

हमें परमेश्वर के इरादों के प्रति विचारशील होना चाहिए,

अपनी निष्ठा अर्पित कर अपने कर्तव्य निभाने चाहिए।

परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है

और लोगों को वास्तविकता में ले जाता है।

परमेश्वर के वचनों के न्याय और प्रकाशन से

मैं स्वयं को जान पाता हूँ;

उसके वचनों का अभ्यास और अनुभव कर

मेरा स्वभाव बदल गया है।

अंत के दिनों में परमेश्वर द्वारा उद्धार अथाह है।

2

परमेश्वर के वचनों का न्याय,

परीक्षण और शोधन मनुष्य की भ्रष्टता शुद्ध करते हैं।

क्लेशों और शोधनों का अनुभव करते हुए

हम हर तरह के कष्ट सहते हैं।

भ्रष्ट स्वभावों के शुद्ध किए जाने के लिए

कष्ट सहना सच में सार्थक है।

हम सत्य का अभ्यास कर आखिरकार मानव के समान जीते हैं।

ओह, परमेश्वर ने बहुत काम किया है!

यह सब लोगों को पूर्ण बनाने के लिए है।

सत्य प्राप्त न कर पाना बहुत दयनीय है।

भोज में बैठकर भी भयंकर अकाल सहना;

यह सच में शैतान के लिए हंसी का पात्र होना है।

परमेश्वर का भय मानकर

हम सभी चीजों में परमेश्वर की जाँच-पड़ताल स्वीकारते हैं,

हमारी कथनी और करनी सत्य सिद्धांतों के अनुरूप है

और हम परमेश्वर के वचनों को

अपनी कथनी और करनी का आधार मानते हैं;

तब हम परमेश्वर की मौजूदगी की रोशनी में रहते हैं।

3

परमेश्वर के वचनों को खाते और पीते हुए,

हम परमेश्वर के प्रेम भोज में शामिल होते हैं

जो समृद्ध और व्यवहारिक है।

बड़ा लाल अजगर और मसीह-विरोधी

अपनी अंतिम सेवा प्रदान कर रहे हैं।

परीक्षणों और क्लेशों का अनुभव कर

हम परमेश्वर के आशीषों का स्वाद चखते हैं।

जो सत्य समझते हैं वे परमेश्वर की गवाही देते हैं।

ओह, भाई-बहनो! हमें समझना चाहिए :

परमेश्वर ने मनुष्य को बचाने और पूर्ण बनाने के लिए

सब-कुछ दिया है।

परमेश्वर के कार्य का अंतिम चरण

उन लोगों को पूर्ण बनाना है जो उससे प्रेम करते हैं।

हमें उसके इरादों को पूरा करने के लिए

शानदार गवाही देनी चाहिए।

सत्य समझने और ज्ञान पाने के बाद

हमें इन बातों को अभ्यास में लाना चाहिए।

परमेश्वर के अनुग्रह का प्रतिदान देने और

उसके इरादों के प्रति विचारशील होने से हमारे दिल खुश होते हैं।

परमेश्वर से प्रेम कर मेरे और तुम्हारे पास वास्तविकता है

और हम नए इंसानों में बदल गए हैं;

हम अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक निभाते हैं और उसकी गवाही देते हैं।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें