Christian Dance | परमेश्वर के शुभ समाचार की प्रतीक्षा में | Praise Song
09 जनवरी, 2025
1
तड़पती आँखों से व्यग्रता से पुकारते हो तुम,
क्रूर मानवजाति का सामना करते हुए
तुम अपने हृदय से निकले हुए वचन बोलते हो।
अपनी एकमात्र इच्छा के लिए तुम घोर अन्याय सहते हो,
इतनी सारी कष्टसाध्य देखभाल और अपेक्षा उंडेलते हो।
कभी भी असाधारण अपेक्षा नहीं करते,
खुशी-खुशी सब कुछ देते हो।
सुबह से रात तक मुश्किलों में साथी बनकर
तुम मनुष्यों के बीच घोर उत्पीड़न सहते हो।
परम पूज्य और परम पवित्र प्रियतम,
सुन्दरता में तुम्हारी तुलना किससे हो सकती है?
तुम्हारे महान अग्रणी उपक्रम की स्तुति युगों-युगों तक की जाएगी।
2
मैं पाप में गिर गया, लेकिन रोशनी में उठ खड़ा हुआ।
मैं तुम्हारे द्वारा अत्यधिक उन्नत किए जाने के लिए
कितना आभारी हूँ।
देहधारी परमेश्वर कष्ट सहता है,
तो मुझ भ्रष्ट व्यक्ति को कितना अधिक कष्ट सहना चाहिए!
अगर मैं अंधकार के असर के आगे झुक जाऊँ
तो मैं परमेश्वर को कैसे देखूँगा?
जब भी मैं तुम्हारे वचन याद करता हूँ
तो मैं तुम्हारे लिए तरसने लगता हूँ।
जब भी मैं तुम्हारा चेहरा देखता हूँ
तो मैं अपराध बोध और सम्मान से भर जाता हूँ।
मैं तथाकथित आजादी की तलाश में
तुम्हें छोड़ना कैसे सहन कर सकता हूँ?
मैं तुम्हारे घायल दिल का बदला चुकाने के लिए
हर तरह की पीड़ा सहना पसंद करूँगा।
जब फूल फिर से खिलेंगे तो मैं तुम्हारा शुभ समाचार सुनूँगा।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो