Christian Dance | ओ मेरे प्रिय, मैं तलाश में हूं तुम्हारी | Praise Song

02 मई, 2025

1

परमेश्वर, मेरे प्रियतम, सबसे सुंदर,

खूबसूरत चमकदार चाँद की तरह।

हे मेरे प्रियतम, मेरे हृदय को मोहित कर देता है तुम्हारा प्रेम।

तुम्हारे सिवाय कोई दूसरा प्रेम नहीं है मेरे पास,

सदैव तुम्हारा है मेरा हृदय।

हे मेरे प्रियतम, कहाँ हो तुम अभी?

क्या तुम जानते हो मुझे तुम्हारी कितनी याद आ रही है?

दिन दर्दनाक और कठिन हैं रोशनी के बिना।

अँधेरे में मैं तुम्हें खोज रहा हूँ।

निराश नहीं होता और आशा नहीं गँवाता मैं,

बल्कि तुम्हें और अधिक तत्परता से खोजता हूँ मैं।

तुम्हारी वापसी का बेसब्री से इंतजार करता हूँ मैं,

तुम्हारा चेहरा देखने के लिए तरसता हूँ मैं।

2

परमेश्वर, मेरे प्रियतम, सबसे सुंदर,

खूबसूरत चमकदार चाँद की तरह।

हे मेरे प्रियतम, मेरे हृदय को मोहित कर देता है तुम्हारा प्रेम।

तुम्हारे सिवाय कोई दूसरा प्रेम नहीं है मेरे पास,

सदैव तुम्हारा है मेरा हृदय।

मुझे पुकारते हुए सुना है तुमने,

तुम दस्तक देते हुए आते हो, बुलाते हो मुझे।

मैंने सुनी है तुम्हारी आवाज

और तुम्हारी वापसी का स्वागत करने के लिए दरवाजा खोला है।

जिसकी वर्षों से आशा करता था मैं वह अब बन रहा है हकीकत,

मेरे आँसुओं में घुला हुआ है आनंद।

तुम मानवजाति के बीच सत्य लाते हो,

मैंने सच्ची रोशनी का प्रकटन देख लिया है।

3

परमेश्वर, मेरे प्रियतम, सबसे सुंदर,

खूबसूरत चमकदार चाँद की तरह।

हे मेरे प्रियतम, मेरे हृदय को मोहित कर देता है तुम्हारा प्रेम।

तुम्हारे सिवाय कोई दूसरा प्रेम नहीं है मेरे पास,

सदैव तुम्हारा है मेरा हृदय।

मैं तुम्हारे परिवार में रहता हूँ

और मेमने की प्रचुर दावत में हिस्सा लेता हूँ।

तुम्हारे वचनों का प्रतिदिन आनंद लेते हुए

अतुलनीय मिठास और आनंद को जानता है मेरा हृदय।

काश तुम मेरा हाथ पकड़कर ले चलो,

अपने पीछे मुझे तेजी से दौड़ाओ।

मैं तुम्हारा करीबी बनने,

हमेशा तुम्हारे साथ रहने के लिए प्यासा हूँ।

4

परमेश्वर, मेरे प्रियतम, सबसे सुंदर,

खूबसूरत चमकदार चाँद की तरह।

हे मेरे प्रियतम, मेरे हृदय को मोहित कर देता है तुम्हारा प्रेम।

तुम्हारे सिवाय कोई दूसरा प्रेम नहीं है मेरे पास,

सदैव तुम्हारा है मेरा हृदय।

तुम्हारे न्याय और ताड़ना के जरिए

मैं तुम्हारी पवित्रता और धार्मिकता देखता हूँ।

तुम्हारे वचनों ने शुद्ध किया है मुझे,

जिससे पुनर्जन्म ले सकता हूँ मैं।

तुम सत्य देते हो ताकि यह मेरा जीवन बने

और मैंने तुम्हारे सच्चे प्रेम का आनंद लिया है।

मैं तुमसे प्रेम और तुम्हारी सेवा करूँगा,

मेरा दिल सदा तुम्हारे निकट है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें