![](https://i.ytimg.com/vi_webp/R7-MJl_grYo/maxresdefault.webp)
Hindi Christian Testimony Video | शोहरत और दौलत के पीछे भागने के दिन
18 जुलाई, 2020
शोहरत और दौलत के पीछे भागने के दिन एक ईसाई के परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करने की गवाही है। नायक अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान, शोहरत और दौलत के पीछे भागने लगता है। वह जब देखता है कि उसकी जगह भाई ली को टीम का अगुआ चुन लिया गया है, तो वह चिड़चिड़ा हो जाता है और चुपचाप उससे होड़ लेने लगता है। यहाँ तक कि वह उसे बाहर निकालने की साज़िश रचने लगता है, ताकि खुद उसे दिखावा करने और प्रशंसा पाने का अवसर मिल सके। वह अपने भाई-बहनों को भी दंभपूर्ण तरीके डाँटता-फटकारता है। इससे उन्हें लाचारी का एहसास होता है और उनके मन को चोट पहुँचती है; फलस्वरूप, कलीसिया का काम बाधित होता है, और वह खुद भी कष्ट उठाता है। लेकिन परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना का अनुभव करने के बाद, अंतत: उसे खुद अपने भ्रष्ट स्वभाव के बारे में पता चलता है। जब उसे रुतबे और प्रतिष्ठा के पीछे भागने का सार और दुष्परिणाम नज़र आने लगते हैं, तब जाकर वह जागता है और उसे पश्चाताप होता है। वह इन चीज़ों के पीछे भागना छोड़कर, सत्य का अभ्यास करने और परमेश्वर को संतुष्ट करने पर ध्यान देने लगता है। आखिरकार, उसे ऐसी शांति और स्थायित्व का अनुभव होता है जो उसे पहले कभी नहीं हुआ था।
इस वीडियो की कुछ सामग्री इसमें से है:
ESO
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो