Hindi Christian Crosstalk | नज़रें हर कहीं
16 नवम्बर, 2018
व्यंग्य वार्ता "नज़रें हर कहीं" यह दर्शाती है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी किस तरह से देश में चारों ओर बड़े पैमाने पर तलाशियों के जरिये धर्म पर पाबंदी लगाने की कोशिशों में जुटी है। वह हर वर्ग और पेशे के लोगों को ईसाइयों की जांच-पड़ताल, निगरानी, और निरीक्षण करनेवाली नज़रों में तब्दील कर धर्म को ख़त्म करना चाहती है। एक हास्यपूर्ण बहुरंगी अभिनय के जरिये, यह हँसानेवाली जोड़ी हमें वो तमाम घिनौने तरीके और नीच इरादे दिखाती है जिनके इस्तेमाल से सीसीपी ईसाइयों को गिरफ्तार करती है। साथ ही, वे हमें यह भी दिखाती हैं कि ईसाई किस तरह से एक-के-बाद-एक नज़रों से बचने, सुसमाचार का प्रचार करने और परमेश्वर की गवाही देने के लिए परमेश्वर पर भरोसा करते हैं।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो