केवल अपना फ़र्ज़ निभाना संतुष्ट कर सकता है परमेश्वर को | Hindi Christian Song With Lyrics

22 अप्रैल, 2020

नकरात्मक बातों पर ध्यान न दो।

निराश करने वाली बातों को दरकिनार करो,

पीछे छोड़ो।

सब बातों में, सब समय

बनाये रखो एक ऐसा दिल,

परमेश्वर का खोजी हो, उसे समर्पित हो जो,

परमेश्वर का खोजी हो, उसे समर्पित हो जो।

गर अपनी कमज़ोरी जान कर भी,

उसके वश में न रहो,

और अपना फ़र्ज़ निभाते रहो,

तो यह सकारात्मक कदम है।

बड़े बुज़ुर्गों की तो हैं धार्मिक धारणाएं,

पर तुम प्रार्थना कर सकते हो,

परमेश्वर के वचन पढ़ सकते हो,

गीत गा सकते हो, पालन कर सकते हो।

चाहे कोई भी कार्य करो तुम,

अपना सब कुछ लगा दो उसमें तुम।

सारी शक्ति लगा दो,

हाथ पर हाथ धरे इंतज़ार न करो।

परमेश्वर को सब कुछ दे दो,

हाँ उसे सब कुछ दे दो।

चाहे कोई भी कार्य करो तुम,

अपना सब कुछ लगा दो उसमें तुम।

सारी शक्ति लगा दो,

हाथ पर हाथ धरे इंतज़ार न करो।

परमेश्वर को सब कुछ दे दो,

हाँ उसे सब कुछ दे दो।

पहला कदम है अपना फ़र्ज़ निभाना यों,

कि परमेश्वर संतुष्ट हो।

जब तुम सत्य समझने लगो,

तो उसके वचनों की वास्तविकता में प्रवेश करो,

तब होगे पूर्ण तुम, तब होगे पूर्ण तुम,

तब होगे पूर्ण तुम, तब होगे पूर्ण तुम।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

परमेश्वर की विनम्रता बहुत प्यारी है | Hindi Christian Song With Lyrics

https://youtu.be/8eN1m3oD5Tc

इन्सान के लिए परमेश्वर की सलाह | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/God-s-advice-to-man-lrc.html

मनुष्य को बचाने का परमेश्वर का इरादा बदलेगा नहीं | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/God-s-intention-of-saving-man-lrc.html

परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/bear-witness-for-God-is-duty-lrc.html

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें