Hindi Christian Skit | गौशाला में सभा

09 नवम्बर, 2018

ईसाइयों पर नास्तिक सीसीपी सरकार के अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। विश्वासियों को हर मोड़ पर अपनी आस्था के अभ्यास के लिये पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है; उन्हें ऐसा कोई स्थान नहीं मिल पाता जहाँ वे शांति और सुकून से सभा कर सकें। ऐसी स्थिति में, लियू शियूमिन को भाई-बहनों की सभा अपनी गौशाला में रखनी पड़ती है। लेकिन जब सभा चल रही होती है तो एक के बाद एक, ग्राम कार्यकर्ता आकर ताँक-झाँक करने लगते हैं, तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, यहाँ तक कि सीसीपी की पुलिस को भी ले आते हैं... क्या लियू शियूमिन और उनके भाई-बहन सभा कर पाएंगे? क्या वे पकड़े जाएंगे? क्या वे गिरफ्तार होंगे? ‘गौशाला में सभा’नामक यह लघु-नाटिका इस समस्या पर प्रकाश डालती है कि किस तरह ईसाई धर्म में आस्था रखने वाले लोग चीन में सीसीपी सरकार के अत्याचारों के चलते, अपनी आस्था को बचाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें