Hindi Christian Testimony Video | मेरा अहंकारी स्वभाव कैसे बदला
14 अक्टूबर, 2025
नायक ने अपने कर्तव्य निर्वहन में कुछ नतीजे हासिल किए हैं और उसमें संचार पत्र लिखने की प्रतिभा है। जब उसने देखा कि जिस भाई के साथ वह सहयोग करता है, वह अपने संचार पत्रों में बार-बार गलतियाँ कर रहा है, तो उसने उसे नीची नजरों से देखा, अक्सर उसकी आलोचना की और भाषण झाड़े। इसके कारण भाई ने अपना कर्तव्य निभाने में खुद को बाधित महसूस किया और उसने आत्म-ग्लानि में इस्तीफा देने पर भी विचार किया। तभी नायक ने परमेश्वर के वचन पढ़कर आत्मचिंतन करना शुरू किया। उसे अपने बारे में क्या समझ मिली? वह कैसे बदला?
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो