Hindi Christian Testimony Video | अपनी सच्चाइयों के साथ कैसे पेश आना चाहिए

24 नवम्बर, 2024

मेलिंडा हमेशा सोचती थी कि उसकी मानवता अच्छी है क्योंकि वह लोगों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल जाती है और उदारता से दूसरों की मदद करती है। जब कलीसिया में उसकी एक साथी अगुआ हमेशा उसे कुछ सुझाव देती, तो मेलिंडा अपमानित महसूस करती और उसके मन में उस बहन के प्रति पूर्वाग्रह रहने लगा; उसने मान लिया कि उसकी मानवता खराब है। इसके बाद, उसने दूसरों को अपनी तरफ करके पीठ पीछे उस बहन की आलोचना करने की कोशिश की। अगुआ के पद से हटाए जाने के बाद, उसने चिंतन करना शुरू किया : वास्तव में अच्छी मानवता क्या है? और अपनी सच्चाइयों को किस प्रकार समझना चाहिए?

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें