Hindi Christian Testimony Video | हीनता की भावनाओं का समाधान कैसे करें
16 नवम्बर, 2025
वह हमेशा से ही बोल-चाल में कमजोर थी, जिसकी वजह से वह हीन भावना महसूस करती थी। अपना कर्तव्य संभालने के बाद वाक्पटु और काबिल भाई-बहनों के साथ साझेदारी करते समय उसे परेशानी होती थी। वह सभाओं में संगति के दौरान अक्सर बाधित महसूस करती थी और जो समस्याएँ देखती थी उन्हें बताने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाती थी। नकारात्मकता में फँसकर उसने खुद को अपर्याप्त मान लिया। परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन से उसने यह समझ प्राप्त की कि काबिलियत को सही ढंग से कैसे आँका जाए, अपनी कमियों से ठीक से निपटना सीखा और अपनी हीन भावनाओं के पीछे छिपे शैतानी भ्रष्ट स्वभाव को जाना। इससे आखिरकार उसे अपनी हीन भावनाओं से बाहर निकलने में मदद मिली।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो