Christian Song | राज्य गान (I) राज्य जगत में अवतरित होता है

26 नवम्बर, 2018

लोग परमेश्वर की जय-जयकार करते हैं, लोग परमेश्वर की स्तुति करते हैं;

सभी अपने मुख से एकमात्र सच्चे परमेश्वर का नाम लेते हैं।

राज्य जगत में अवतरित होता है।

लोग परमेश्वर की जय-जयकार करते हैं, लोग परमेश्वर की स्तुति करते हैं;

सभी अपने मुख से एकमात्र सच्चे परमेश्वर का नाम लेते हैं,

सभी लोगों की दृष्टि परमेश्वर के कर्मों को देखने के लिए उठती है।

राज्य जगत में अवतरित होता है,

परमेश्वर का मानव समृद्ध और उदार है। (समृद्ध और उदार)

इसका उत्सव कौन न मनाएगा? (इसका उत्सव कौन न मनाएगा?)

कौन है जो इसके लिए आनंदित हो, नृत्य न करेगा?

( कौन है जो इसके लिए आनंदित हो, नृत्य न करेगा?)

ओह, सिय्योन! (ओह, सिय्योन!) ओह, सिय्योन! (ओह, सिय्योन!)

परमेश्वर का जश्न मनाने के लिए अपनी विजयी-पताका उठाओ!

जीत का अपना विजय-गीत गाओ और परमेश्वर का पवित्र नाम फैलाओ!

पृथ्वी की समस्त वस्तुओ!

परमेश्वर को अर्पण करने के लिए स्वयं को शुद्ध करो!

आसमान के तारो! अब अपने स्थानों पर लौट जाओ

और नभ-मंडल में परमेश्वर की महानता दिखाओ!

परमेश्वर पृथ्वी पर लोगों की उन आवाज़ों को सुन रहा हूं,

जो अपने गायन में परमेश्वर के लिए

असीम प्रेम और श्रद्धा प्रकट कर रही हैं!

इस दिन, जबकि सभी चीजों में ऊर्जा का संचार हो रहा है,

परमेश्वर पृथ्वी पर अपने कदम रख रहा है।

इस पल, फूल खिल रहे हैं,

पक्षी गा रहे हैं, हर चीज़ पूरे उल्लास से भरी हुई है!

पक्षी गा रहे हैं, हर चीज़ पूरे उल्लास से भरी हुई है!

राज्य के अभिनंदन की ध्वनि में, शैतान का राज्य ध्वस्त हो गया है,

राज्य-गान के प्रतिध्वनित होते समूह-गान में नष्ट हो गया है।

और ये अब फिर कभी सिर नहीं उठाएगा!

पृथ्वी पर कौन है जो सिर उठाने और विरोध करने का साहस करे?

जब परमेश्वर पृथ्वी पर आता है तो ज्वलन, क्रोध,

और तमाम विपदाएं लाता है, और तमाम विपदाएं लाता है।

पृथ्वी के सारे राज्य अब परमेश्वर के राज्य हैं!

ऊपर आकाश में बादल अस्त-व्यस्त और तरंगित होते हैं;

आकाश के नीचे (आकाश के नीचे) आकाश के नीचे (आकाश के नीचे)

झीलें और नदियाँ हिलोरे मारती हैं

और उनमें मंथन होता है,जिससे मधुर संगीत निकलता है।

अपनी मांद में विश्राम करते जीव-जंतु बाहर निकलते हैं

और जो लोग उनींदी अवस्था में थे, उन्हें भी परमेश्वर जगा देता है।

जिस दिन का सभी लोगों को इंतजार था, आखिरकार आ गया है!

वे परमेश्वर को सर्वाधिक सुंदर गीत भेंट करते हैं! परमेश्वर को!

परमेश्वर को!

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें