Christian Song | काश हम सब परमेश्वर की सुंदरता को जान जाएँ | 2026 प्रशंसा की आवाजें
18 जनवरी, 2026
1
परमेश्वर हमें प्रबुद्ध करे, ताकि हम सब उसकी सुंदरता को जान सकें, अपने दिल की गहराइयों से अपने परमेश्वर से प्रेम कर सकें और अपनी भिन्न-भिन्न भूमिकाओं में उस प्रेम को व्यक्त कर सकें जो हम सब में परमेश्वर के लिए है; परमेश्वर हमें अपने लिए सच्चे प्रेम के अडिग हृदय प्रदान करे—परमेश्वर यही आशा करता है। इस गंदगी की भूमि पर पैदा हुए हम लोगों ने बड़े लाल अजगर का भारी उत्पीड़न सहा है और इस तरह उसके लिए घृणा उत्पन्न कर ली है। यह हमारे परमेश्वर-प्रेमी हृदय को बाधित करता है और भविष्य की संभावनाओं के लिए हमारे लोभ को उकसाती है। यह हमें नकारात्मक होने, परमेश्वर का प्रतिरोध करने के लिए बहकाता है। यह बड़ा लाल अजगर ही रहा है जिसने हमें गुमराह किया है, हमें भ्रष्ट किया है और हमें अब तक नष्ट-भ्रष्ट किया है, इस हद तक कि हम अपने हृदय से परमेश्वर का प्रेम नहीं चुका पा रहे हैं और यूँ तो हम अपने दिलों में परमेश्वर से प्रेम करना चाहते हैं, फिर भी अपने क्रियाकलापों पर हमारा नियंत्रण नहीं है और हममें कतई कोई शक्ति नहीं है।
2
इस गंदगी की भूमि पर पैदा हुए हम लोगों ने बड़े लाल अजगर का भारी उत्पीड़न सहा है। हम सब इसके शिकार हैं। इसी कारण हम इससे रग-रग तक घृणा करते हैं और बस यह प्रतीक्षा कर सकते हैं कि परमेश्वर इसे नष्ट कर दे। हमें अपने दिल परमेश्वर की इच्छा के अनुसार चलने—उससे प्रेम करने पर लगाने चाहिए। यही वह राह है जिस पर हमें चलना चाहिए। इसी तरीके से हमें अपना जीवन बिताना चाहिए। हमें परमेश्वर की इच्छा के अनुसार चलने को अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए और एक उज्ज्वल और दीप्तिमान सार्थक जीवन जीना चाहिए। इस तरह हम बिना पछतावे के मर सकेंगे—ऐसा करने पर ही हम दिल से संतुष्ट महसूस करेंगे। परमेश्वर हमें प्रबुद्ध करे, ताकि हम सब उसकी सुंदरता को जान सकें, अपने दिल की गहराइयों से अपने परमेश्वर से प्रेम कर सकें और अपनी भिन्न-भिन्न भूमिकाओं में उस प्रेम को व्यक्त कर सकें जो हम सब में परमेश्वर के लिए है; परमेश्वर हमें अपने लिए सच्चे प्रेम के अडिग हृदय प्रदान करे।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, मार्ग ... (2)
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो