Hindi Christian Movie | विनाशों के दौरान प्रभु से मिलन (II) | The Great Calamities Arrive. Who Can Gain God’s Salvation?
23 अगस्त, 2025
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अंत के दिनों का कार्य स्वीकारने के बाद, ली चेंग'एन हर जगह सुसमाचार का प्रचार करने के लिए भाग-दौड़ करता है और बहुत से लोगों को प्राप्त करता है। लेकिन फिर ली खुद को ऊँचा उठाने और दिखावा करने लगता है। ठीक जब वह अपनी सफलता पर इतराता और आत्मतुष्ट महसूस करता है, तभी उसके द्वारा प्राप्त किए हुए नए लोगों को एक पादरी गुमराह और बाधित कर देता है; धार्मिक अगुआ ली को पीटते हैं और उसे बर्फ में लगभग ठंड से मर जाने के लिए छोड़ देते हैं। उसे एहसास होता है कि उस पर परमेश्वर का अनुशासन और काट-छाँट आ पड़ा है। परमेश्वर के वचन पढ़कर वह जान जाता है कि उसकी प्रकृति बहुत अहंकारी है, उसके पास परमेश्वर का भय मानने वाला दिल नहीं है और उसे परमेश्वर के न्याय, ताड़ना, दंड और अनुशासन की सख्त जरूरत है। कई वर्षों के अनुभव के बाद, ली चेंग'एन गहराई से समझ जाता है कि महा विनाशों के बीच प्रभु का स्वागत करने में सक्षम होना, अपना कर्तव्य निभाने के दौरान परमेश्वर के न्याय और स्वच्छता का अनुभव करना और उद्धार के मार्ग पर चलना, उसके लिए परमेश्वर का अपार अनुग्रह और आशीष है ...
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो