Hindi Christian Movie | Chronicles of Religious Persecution in China | "पर्दा उठता है"

21 नवम्बर, 2017

वर्ष 1949 में मेनलैण्ड चीन में सत्ता में आने के बाद से, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी धार्मिक आस्था का निरंतर उत्पीड़न करने में लगी रही है। पागलपन में यह ईसाइयों को बंदी बना चुकी है और उनकी हत्या कर चुकी है, चीन में काम कर रहे मिशनरियों को निष्काषित कर चुकी है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा चुका है, बाइबल की अनगिनत प्रतियां जब्त कर जला दी गयीं हैं, कलीसिया की इमारतों को सीलबंद कर दिया गया है और ढहाया जा चुका है, और सभी गृह कलीसिया को जड़ से उखाड़ फैंकने का प्रयास किया जा चुका है। यह वृत्तचित्र फिल्म एक चीनी ईसाई, सोंग शाओलान की अचानक हुई रहस्मयी मौत का वर्णन करती है—एक ऐसी मौत जिसके लिए सीसीपी पुलिस लगातार असंगत और विवादित बयान देती रही। जांच के बाद, सोंग परिवार को मालूम पड़ा कि पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही थी। सोंग परिवार के एक रिश्तेदार को पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो में काम कर रहे एक परिचित से पता चला कि परमेश्वर में विश्वास और अपनेकर्तव्यों के निष्पादन के परिणाम स्वरूप सोंग शाओलान की सीसीपी पुलिस द्वारा गुप्त रूप से निगरानी की जा रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर इतना मारा कि उसकी मृत्यु हो गई। आरोप से बचने के लिए, पुलिस ने सोंग शाओलान की मौत की झूठी कहानी गढ़ी और सच्चाई पर पर्दा डाल दिया ...

इस वीडियो की कुछ सामग्री इसमें से है:

Wow!視覺特效Show一手!影片素材上傳區! https://www.youtube.com/channel/UCo2WsnnMMdo4x9FqETfHJ3g

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें