Christian Music | नए जीवन की जय (A Cappella)

09 अगस्त, 2017

हालेलुईया! शुक्रिया, आपकी जय!

हालेलुईया! जय सर्वशक्तिमान परमेश्वर!

अंत के दिन के मसीह हुए उपस्थित,

इन्सान के बीच काम करते और बोलते।

उनके वचन करते हमारा न्याय, देते ताड़ना और शुद्ध कर,

ले जाते हमें मानव जीवन की सही राह पर।

परमेश्वर के हैं शब्द बदला है जिसने मुझे,

और अब मिला है मुझे नया जीवन उनकी करने की जय। (हालेलुईया!)

दर्द और उलझन है नहीं अब,

मेरी आत्मा है आज़ाद और गाती है वो ये गाना। (हालेलुईया!)

सत्य को समझना है बहुत अच्छा।

मैं निकल चुका इस देह से आगे, हूँ आज़ाद! (जय परमेश्वर!)

नहीं रहे अब कोई भी विचार और ग़लतफ़हमी,

मेरा ज़िद्दी रवैया गया है बदल।

मैं चलता हूँ मानवीय जीवन की उज्जवल राह पर,

परमेश्वर का प्रेम है कितना कीमती और बहुत सच्चा! (जय परमेश्वर!)

परमेश्वर के प्रेम का लेने को आनंद ही है परमेश्वर का उत्कर्ष।

चखा है हमने परमेश्वर का प्रेम

छोड़ नहींसकते कभी उन्हें।

सभी भाई और बहन अब हैं साथ,

न है कोई रुकावट, न है कोई दूरी।

हम मिलकर करते सेवा चर्च में,

एक दिल एक दिमाग़ से,

गाते है ख़ुशी-ख़ुशी इस जयकार के गीत को।

गीत है भरपूर परमेश्वर के प्रेम से।

हम गाते है तहे-दिल से।

इस व्यावहारिक परमेश्वर ने किया हमें बिल्कुल नया,

बदल दिया, बना दिया एक नया इन्सान।

कौन है जो दिखाता नहीं अपने दिल के स्नेह को?

कौन है जो दिखाता नहीं अपने दिल के प्रेम को?

आप परमेश्वर की जय में करें नृत्य,

और मैं बजाऊँ ताली।

हम छोड़ आए पीछे दुनिया, घरबार और शरीर को,

करते एक दूसरे से प्रेम, हम कितने प्यारे!

पुरानी ज़िंदगी आएगी नहीं कभी वापस,

एक सुनहरा युग है आने वाला।

एक सुनहरा युग है आने वाला!

अपना फ़र्ज़ निभाना और देना गवाही है बहुत आनंददायक,

सत्य की इस सहभागिता ने कर दिया हमें उन्मुक्त और आज़ाद।

परमेश्वर के लोग लें आनंद इस नए जीवन का,

एक उज्जवल मानवीय जीवन पुकारता है मुझे। (ओह)

अपना फ़र्ज़ निभाना और देना गवाही है बहुत आनंददायक,

सत्य की इस सहभागिता ने कर दिया हमें उन्मुक्त और आज़ाद।

परमेश्वर के लोग लें आनंद इस नए जीवन का,

एक उज्जवल मानवीय जीवन पुकारता है मुझे।

करेंगे आराधना व्यावहारिक परमेश्वर की हमेशा!

हालेलुईया!

मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें