Hindi Christian Testimony Video | मैं फिर कभी अपनी मंजिल को तरजीह नहीं दूँगा
13 मार्च, 2023
फिल्म के मुख्य किरदार को एक फिल्म में भूमिका निभानी है, लेकिन फिल्मांकन के दौरान वह अच्छे से अभिनय नहीं कर पाता क्योंकि वह अपने ही विचारों पर अड़े रहकर सिद्धांत नहीं खोजता। नतीजतन, उसका काम बदलकर उसे सुसमाचार प्रचार में लगा दिया जाता है। अब दो साल बाद उसे एक दूसरा किरदार निभाने के लिए कहा जाता है। उसे लगता है कि पिछली असफलता के कारण इस बार भी शायद वह सफल न हो पाए। अगर वह फिर नाकाम रहा, तो एक तो उसके अपराधों में इजाफा हो जाएगा, दूसरे सुसमाचार प्रचार करके नेक कर्म करने में देरी होगी। वह उस भूमिका को स्वीकार कर समर्पित नहीं होना चाहता। बाद में, परमेश्वर के वचन पढ़कर, वह समर्पण करने की अपनी अनिच्छा का मूल देखता है और परिवर्तन करने में कामयाब हो जाता है।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो