परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने का ज़रूरी रास्ता | Hindi Christian Song With Lyrics

23 अप्रैल, 2020

ईश्वर का भय मानने का अर्थ नहीं

अनजान डर, बच निकलना, मूर्ति पूजन या अंधविश्वास।

बल्कि, ईश्वर का भय मानने का अर्थ है

प्रशंसा, विश्वास, सम्मान, समझ, देखभाल, आज्ञापालन करना।

ये है पवित्रीकरण, प्रेम, पूर्ण आराधना,

प्रतिदान, समर्पण बिन शिकायत के।

बिन परमेश्वर के सच्चे ज्ञान के,

मानव नहीं कर सकता विश्वास या प्रशंसा,

न समझ सकता न परवाह या आज्ञापालन कर सकता है,

पर भर जाएगा ख़ौफ़ और बेचैनी से,

भरा होगा संदेह, ग़लतफ़हमी से,

भागने की प्रवृत्ति और टालना चाहने से।

बिन परमेश्वर के सच्चे ज्ञान के

पवित्रीकरण और प्रतिदान नहीं हो सकता,

और मानवता नहीं कर सकेगी आराधना

और समर्पण जो कि है सच्चा,

सिर्फ़ अंधा मूर्ति-पूजन

पूर्ण अंधविश्वास से ज़्यादा कुछ भी नहीं।

परमेश्वर के सच्चे ज्ञान से ही,

उसके मार्ग पर चले, भय माने, बदी से दूर रहे इंसान।

उसके बिन, वो जो भी करेगा, भरा होगा

विद्रोह और अवज्ञा से

निंदा के आरोपों से,

उसके बारे में ग़लत राय से,

सत्य और ईश्वर के वचनों के सही अर्थ के ख़िलाफ़

दुष्ट आचरण से।

लेकिन ईश्वर में सच्चे विश्वास के साथ,

वो जानेगा कैसे अनुगमन किया जाए ईश्वर का।

केवल तभी मानव समझ पाएगा,

परमेश्वर को, उसकी परवाह करना शुरू करेगा।

परमेश्वर की सच्ची परवाह के संग ही

मानव सच्ची आज्ञाकारिता पा सकता है।

और आज्ञाकारिता से प्रवाहित होगा

परमेश्वर के लिए पवित्रीकरण,

और ऐसे असली पवित्रीकरण से,

पा सकता है मानव प्रतिदान जो बेशर्त हो।

सिर्फ़ इस तरह मानव ईश्वर का सार,

स्वभाव, और वह कौन है जान सकता है।

जब वो सर्जक को जानेगा,

तब वास्तविक आराधना और समर्पण उमड़ेंगे।

सिर्फ़ जब ये मौजूद हैं तभी

मानव सच में दूर हो सकता है अपने बुरे मार्गों से।

और ये चीज़ें "ईश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने" की

पूरी प्रक्रिया का गठन करती हैं

और अपनी सम्पूर्णता में "ईश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने" की

विषयवस्तु भी हैं।

ये मार्ग है जिसपर चलने की ज़रूरत है

वो बनने के लिए जो ईश्वर का भय मानता और बदी से दूर रहता है।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

इन्सान के लिए परमेश्वर की सलाह | Hindi Christian Song With Lyrics

https://youtu.be/VywHGCp-rog

मनुष्य को बचाने का परमेश्वर का इरादा बदलेगा नहीं | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/God-s-intention-of-saving-man-lrc.html

परमेश्वर के लिए गवाही देना मानव का कर्तव्य है | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/bear-witness-for-God-is-duty-lrc.html

परमेश्वर के समक्ष शांत रहने का अभ्यास | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/being-quiet-before-God-lrc.html

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें