Christian Dance | सत्य का अनुसरण करना है सबसे बड़ा आशीष | Praise Song
08 अक्टूबर, 2024
1
मनुष्य का पुत्र प्रकट होकर सत्य व्यक्त करता है,
वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर है।
परमेश्वर की भेड़ें उसकी वाणी सुनती हैं
और उसके सामने उठाई जाती हैं।
हम हर दिन परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं
और स्वर्गिक राज्य के भोज में हिस्सा लेते हैं।
परमेश्वर के वचनों से सिंचन और आपूर्ति पाना
कितना आनन्दमय और मधुर है!
हम परमेश्वर के वचनों में कई सत्य समझते हैं।
हम इस दुनिया में बुराई का मूल साफ देखते हैं
और जीवन का अर्थ समझते हैं।
हम परमेश्वर का अनुसरण करने और
रोशनी से भरे जीवन के मार्ग पर चलने के लिए सब कुछ त्यागते हैं।
हम अंत के दिनों के मसीह,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए कितने धन्य हैं!
परमेश्वर का प्रेम उत्पीड़न और क्लेशों के दौरान
हमेशा हमारे साथ रहा है।
उसके वचनों की अगुवाई और मार्गदर्शन में
हम आस्था और शक्ति पाते हैं;
हम शैतान के प्रलोभनों पर विजय पाते हैं
और परमेश्वर की सुंदर गवाही देते हैं।
यह परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष है।
हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कितना धन्यवाद और स्तुति करते हैं!
2
परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना से गुजर कर
हम खुद को जान पाते हैं।
हमारे भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध हो गए हैं और यह परमेश्वर का आशीष है!
हमने परमेश्वर के स्वभाव की धार्मिकता और पवित्रता देखी है।
हमारे दिल परमेश्वर से प्रेम करते हैं और उसका भय मानते हैं
और हम उसका धन्यवाद और स्तुति करते हैं!
जिन लोगों ने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव किया है
और उसके धार्मिक स्वभाव का स्वाद चखा है
वे सभी वास्तव में धन्य हैं!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उद्धार के लिए धन्यवाद
जो हम आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं।
परीक्षणों के माध्यम से हम शुद्ध और पूर्ण होते हैं।
हम अनंत काल तक सर्वशक्तिमान परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं!
जिन लोगों ने परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव किया है
और उसके धार्मिक स्वभाव का स्वाद चखा है
वे सभी वास्तव में धन्य हैं!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उद्धार के लिए धन्यवाद
जो हम आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं।
परीक्षणों के माध्यम से हम शुद्ध और पूर्ण होते हैं।
हम अनंत काल तक सर्वशक्तिमान परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो