Hindi Christian Short Film | कैंसर का परीक्षण | Trials and Refinements Are God's Blessings

06 फ़रवरी, 2025

परमेश्वर को पाने के बाद झाओ शिनमिंग ने कड़ी मेहनत की, बहुत त्याग किया और खुद को खपा दिया, यहाँ तक कि कमर और पैरों में भयंकर दर्द के बावजूद वह अपने कर्तव्य निभाती रही। जब उसने सोचा कि परमेश्वर के प्रति उसकी निष्ठा जरूर उसे परमेश्वर की स्वीकृति दिलाएगी तो अस्पताल जाने पर उसे पता चला कि उसे स्तन कैंसर है और वह भौंचक्की रह गई। उसे यह खबर स्वीकारने में बहुत कठिनाई हुई। जब उसने सोचा कि अगर वह मर गई तो उसे बचाया नहीं जा सकेगा और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश नहीं मिलेगा तो वह परमेश्वर को गलत समझने और उससे शिकायत करने लगी। वह सोचने लगी कि "क्या परमेश्वर मेरे इतने वर्षों का समर्पण और बलिदान भूल गया है?" झाओ शिनमिंग को इस कैंसर का अनुभव कैसे करना चाहिए? देखिए लघु फिल्म "कैंसर का परीक्षण।"

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें