Christian Dance | मनुष्यों के बीच सच्चा प्रेम | Praise Song

25 दिसम्बर, 2024

1

परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है

और वह मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग देता है।

वह अस्वीकृति का दर्द सहता है;

वह मनुष्य की मुश्किलें साझा करता है।

वह कलीसियाओं के बीच चलता है;

वह अपने चुने हुए लोगों की चरवाही करता है।

वह मनुष्य के साथ रहता है; वह मनुष्य के साथ कष्ट सहता है।

दिनों, वर्षों और दशकों तक दर्द और यातना—

वह मनुष्य का दिल जीतने के लिए अपना सारा प्रेम उंडेल देता है।

वह मनुष्य को सत्य मुहैया कराने के लिए

ही हर दिन नए वचन बोलता है।

उसके कठोर वचन सच्चे प्रेम से भरे होते हैं।

उसका न्याय और परीक्षण मनुष्य को पूर्ण बनाने के लिए हैं।

परमेश्‍वर के न्याय के माध्यम से भ्रष्टता शुद्ध हो जाती है।

मैं परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करता हूँ;

मेरा हृदय उसकी ओर लौटता है।

2

मैंने इतने सालों तक परमेश्वर में विश्वास किया है,

फिर भी मैंने उसे कभी नहीं जाना।

मैं धारणाओं से भरा हुआ हूँ और सिर्फ उसका अनुग्रह चाहता हूँ।

मैंने परमेश्वर का कार्य स्वीकारा है,

फिर भी मैंने कभी उससे प्रेम नहीं किया।

वाकई मेरे पास कोई अंतरात्मा नहीं है

और मैं मनुष्य कहलाने के लायक नहीं हूँ।

परमेश्वर दयालु और सहनशील है

और वह मुझे बचाने के लिए वह सब कुछ करता है

जो वह कर सकता है।

उसका न्याय और शोधन दोनों ही उसका प्रेम हैं।

परमेश्वर के न्याय के माध्यम से मैं उसकी धार्मिकता जान गया हूँ।

मैं एक नए मानव के समान जीता हूँ

और मेरा परमेश्वर-प्रेमी हृदय और शुद्ध होता है।

मैं परमेश्वर की मनोहरता देखता हूँ; मेरा हृदय उसी का है।

मैं परमेश्वर के आयोजन की दया पर हूँ

और मुझे न तो कोई पछतावा है और न ही कोई शिकायत।

मैं परमेश्वर से प्रेम करता हूँ और उसकी गवाही देता हूँ।

मैं जीवन भर उसके प्रति निष्ठावान रहूँगा।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें