Hindi Christian Crosstalk | गाँवबंदी | How Does the CCP Persecute Religious Faith?

06 दिसम्बर, 2018

यह प्रासंगिक चर्चा – गाँवबंदी, एक ईसाई युवती येंग मिंग की उनकी आंटी के साथ सुसमाचार की सहभागिता करते समय, सीसीपी सरकार के जासूसों द्वारा चौकसी किए जाने और लगभग गिरफ़्तार हो जाने की रोमांचकारी दास्‍तान बयान करती है। दोनों कलाकार अपने सजीव और विनोदपूर्ण प्रदर्शन के माध्‍यम से चीन में सुसमाचार का प्रचार करने वाले ईसाइयों द्वारा झेली जाने वाली कठिनाइयों को दर्शाते हैं। धार्मिक मान्‍यताओं पर कार्रवाई करने और उनका दमन करने के लिए सीसीपी सरकार के हथकंडे बहुत भयावह हैं; उनकी तरकीबें बेशुमार हैं और हर तरफ़ निगरानी है। छोटे-छोटे गाँव भी अब उच्‍च स्‍तर की सतर्कता पर हैं, और सरकार के गुप्‍तचर बाहर से आने वालों पर गिद्ध की तरह नज़रें गड़ाए रखते हैं। वे लोग बारीकी से जाँच-पड़ताल करते हैं और ईसाइयों की सभायें और प्रचार बुरी तरह से सीमित हो गई हैं। इसके बाद भी, चाहे सीसीपी कितना ही पागलों की तरह उनका दमन करे, ईसाई फ़िर भी परमेश्वर के द्वारा दी जाने वाली बुद्धिमत्‍ता और आस्‍था पर भरोसा रख कर परमेश्वर के राज्‍य का सुसमाचार फैला रहे हैं।

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें