
2020 Christian Song | परमेश्वर के विश्वासी को किस चीज़ की खोज करनी चाहिए | Music Video
1576 |28 अगस्त, 2020
देखो तुम पतरस और पौलुस को।
सब समझना है तो करीब से देखो
कि जो नहीं सीखते जीवन का अनुसरण करना, उनकी मेहनत और श्रम होते हैं बेकार।
कि जो नहीं सीखते जीवन का अनुसरण करना, उनकी मेहनत और श्रम होते हैं बेकार।
गर तुम हो ईश्वर के विश्वासी और अनुयायी, तो तुम्हें उसे दिल से प्यार करना होगा,
अपना भ्रष्ट स्वभाव उतार फेंकना होगा,
परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने का प्रयास करना होगा,
ईश-प्राणी का फ़र्ज़ दिल से निभाना होगा।
क्योंकि तुम हो ईश्वर के विश्वासी और अनुयायी, दे दो उसे अपना सब कुछ।
खुद से न चुनो, न माँग करो,
ईश-आदेशों को पूरा करने को काम करो।
उसकी आज्ञा मानो जिसने तुम्हें बनाया,
क्योंकि खुद पर तुम्हारा कोई अधिकार नहीं,
न है तुममें काबिलियत अपनी नियति को वश में करने की।
क्योंकि तुम करते हो परमेश्वर में विश्वास, खोजो पवित्रता और खोजो तुम बदलाव।
क्योंकि तुम करते हो परमेश्वर में विश्वास, खोजो पवित्रता और खोजो तुम बदलाव।
देखो तुम पतरस और पौलुस को।
सब समझना है तो करीब से देखो
कि जो नहीं सीखते जीवन का अनुसरण करना, उनकी मेहनत और श्रम होते हैं बेकार।
कि जो नहीं सीखते जीवन का अनुसरण करना, उनकी मेहनत और श्रम होते हैं बेकार।
गर तुम हो ईश्वर के विश्वासी और अनुयायी, तो तुम्हें उसे दिल से प्यार करना होगा,
अपना भ्रष्ट स्वभाव उतार फेंकना होगा,
परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने का प्रयास करना होगा,
ईश-प्राणी का फ़र्ज़ दिल से निभाना होगा।
क्योंकि तुम हो ईश्वर के विश्वासी और अनुयायी, दे दो उसे अपना सब कुछ।
खुद से न चुनो, न माँग करो,
ईश-आदेशों को पूरा करने को काम करो।
उसकी आज्ञा मानो जिसने तुम्हें बनाया,
क्योंकि खुद पर तुम्हारा कोई अधिकार नहीं,
न है तुममें काबिलियत अपनी नियति को वश में करने की।
क्योंकि तुम करते हो परमेश्वर में विश्वास, खोजो पवित्रता और खोजो तुम बदलाव।
क्योंकि तुम करते हो परमेश्वर में विश्वास, खोजो पवित्रता और खोजो तुम बदलाव।
क्योंकि तुम करते हो परमेश्वर में विश्वास, खोजो पवित्रता और खोजो तुम बदलाव।
क्योंकि तुम करते हो परमेश्वर में विश्वास, खोजो पवित्रता और खोजो तुम बदलाव।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
WhatsApp: +91-875-396-2907
क्या आप जानना चाहते हैं कि सच्चा प्रायश्चित करके परमेश्वर की सुरक्षा कैसे प्राप्त करनी है? इसका तरीका खोजने के लिए हमारे ऑनलाइन समूह में शामिल हों।
अन्य प्रकार की वीडियो