Christian Song | सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही है जो हमें बचाता है | Music Video

14 अप्रैल, 2020

Chinese Christian Song | सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही है जो हमें बचाता है (Hindi Subtitles)

इंसान को बचाने के लिए सत्य कौन व्यक्त करता है?

सफ़ेद सिंहासन पर बैठकर न्याय कौन करता है?

सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही है जो अंत के दिनों में देहधारण करके आया है।

वह इंसानियत के दरवाज़े पर खटखटाने के लिए वचन कहता है।

वह हमें जगत से दूर ले जाता है,

और हमें शैतान की भ्रष्टता से बचाता है।

सत्य को समझकर, हम शुद्ध होते हैं और प्रकाश में रहते हैं।

हमारी बगल में परमेश्वर के होने पर, परमेश्वर का साथ मिलने पर,

हमारा जीवन सचमुच ख़ुशनुमा होता है।

कौन है जो हमें सत्य और जीवन देता है?

कौन है जो जगत को रोशनी और जीवन देता है?

वह प्यारा सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, प्यारा सर्वशक्तिमान परमेश्वर है।

वह हर दिन हमारे बीच कार्य करता है।

वह रूबरू आकर हमारी रखवाली और सिंचन करता है।

हम ख़ुशनसीब हैं जो उसके सच्चे प्रेम का अनुभव करते हैं।

हम पूरी आस्था के साथ परमेश्वर का अनुसरण करते हैं।

हम अपना फ़र्ज़ निभाते हैं, परमेश्वर की गवाही देते हैं, उसका गुणगान करते हैं।

किसके वचन पैनी तलवार की तरह हमारे दिलों को वेध देते हैं?

किसका प्रेम इंसान के लिये परम शुद्ध, परम सुंदर है?

वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर है जिसने अंत के दिनों में देहधारण किया है।

उसके वचन इंसान के भ्रष्टता के सार और मूल को उजागर करते हैं।

हम परमेश्वर के वचनों के न्याय और परीक्षणों का अनुभव करते हैं।

हम देखते हैं कि परमेश्वर का स्वभाव धार्मिक और पवित्र है।

हमारे भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध होते हैं, और हम फिर से इंसान नज़र आते हैं।

हम परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करते हैं, हम उसकी स्तुति करते हैं।

कौन है जो इंसान को शुद्ध करता है, उसे बचाता है?

वह कौन है जो इंसान के लिए एक सुंदर मंज़िल लाता है?

वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, जिसका कार्य पूरी तरह बुद्धिमता और विवेक से भरा है।

वह शैतान को हराता है, अपने लोगों को पूर्ण करता है और महिमा हासिल करता है।

हम बहुत भाग्यशाली हैं कि उद्धार पाते हैं!

परमेश्वर के सर्वशक्तिमान वचनों की गवाही देना कितना अद्भुत है!

हम पूरे विश्वास के साथ राज्य सुसमाचार का प्रचार-प्रसार करते हैं।

हम अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभाते हैं,

हम परमेश्वर की गवाही देते हैं और हम परमेश्वर से हमेशा प्रेम करेंगे!

हम अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभाते हैं,

हम परमेश्वर की गवाही देते हैं और हम परमेश्वर से हमेशा प्रेम करेंगे!

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Christian Song | इंसान की राहें तय कर दी हैं परमेश्वर ने | Male Solo Music Video

https://youtu.be/ga8x_3RPPXk

Hindi Christian Devotional Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/singing-songs-of-love-for-God-mv.html

Hindi Christian Worship Song | भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/praising-God-to-the-fullest-mv.html

Hindi Christian Worship Song | कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/how-important-God-s-love-for-man-mv.html

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें