Christian Song | भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन | Music Video
21 अक्टूबर, 2019
Hindi Christian Worship Song | भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन
आरोहित किये गये हैं परमेश्वर के सामने हम।
शामिल होकर शानदार भोज में, आनंदित हैं हम।
लेते आनंद परमेश्वर के वचनों का, समझते हैं सत्य को हम,
मुक्त हैं आत्माएँ हमारी, महसूस करते आज़ाद हम।
आभार और स्तुति से भरे हैं दिल हमारे।
गाने से ख़ुद को नहीं रोक पाते हम।
अपने दिल की ख़ुशी को, व्यक्त नहीं कर पाते हम।
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
हर दिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हम।
परमेश्वर के वचनों का अभ्यास कर, वास्तविकता में प्रवेश करते हम।
न्याय और शुद्धिकरण से गुज़रते हैं,
नये इंसानों की तरह जीते हैं हम।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने बचा लिया हमें शैतान की भ्रष्टता से।
अब सचमुच बदल गये हैं हम।
पाये समस्त महिमा सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
परास्त किया है शैतान को सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने,
बनाया है लोगों के एक समूह को विजेता उसने,
इम्तहानों और क्लेशों से पूर्ण किये गये हैं वे।
शैतान के सामने विजेता हैं वे!
प्रकट हुआ है धर्मी स्वभाव परमेश्वर का।
हो जायेंगे तबाह परमेश्वर का विरोध करने वाले।
परास्त किया है शैतान को सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने!
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
पाते हैं उद्धार परमेश्वर का, सत्य का अनुसरण करने वाले।
पाते हैं अनुग्रह परमेश्वर का, सच्ची आस्था रखने वाले।
स्तुति करते हम परमेश्वर के धर्मी स्वभाव की!
पहुँचते हैं आसमाँ तक स्तुति-गान हमारे!
कार्य सचमुच चमत्कारी हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर के।
सब-कुछ पूरा करते हैं वचन परमेश्वर के।
परमेश्वर के सामने लौटते सभी जन,
दिखाते जोसर्वशक्तिमत्तापरमेश्वरकी, स्तुति करते उन वचनों की सभी जन।
स्तुति करो और कूदो ख़ुशी के लिये।
सम्मान और महिमा का हकदार है परमेश्वर।
धरती पर पूरी होती इच्छा परमेश्वर की।
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Worship Song | कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये
https://hi.kingdomsalvation.org/videos/how-important-God-s-love-for-man-mv.html
Hindi Christian Song | परमेश्वर से दिल की बात | Praise the Love of God
https://hi.kingdomsalvation.org/videos/a-heart-to-heart-with-God-mv.html
Hindi Christian Song 2019 | "अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग"
https://hi.kingdomsalvation.org/videos/Christ-has-brought-age-of-kingdom-mv.html
Hindi Christian Song "मधुर प्रेम का गीत" | Praise and Thank God for His Love
https://hi.kingdomsalvation.org/videos/song-of-sweet-love-mv-3.html
Hindi Christian Music Video | "मैंने देखा है प्रेम परमेश्वर का" | Praise and Worship Song
https://hi.kingdomsalvation.org/videos/i-have-seen-God-s-love-mv.html
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो