Christian Dance | अंत के दिनों का मसीह लाया है राज्य का युग | Praise Song

16 दिसम्बर, 2024

1

जब यीशु मनुष्य के संसार में आया,

तो उसने अनुग्रह के युग में प्रवेश कराया

और व्यवस्था का युग समाप्त किया।

अंत के दिनों के दौरान, परमेश्वर एक बार फिर देहधारी बन गया,

और उसने अनुग्रह का युग समाप्त किया

और राज्य के युग में प्रवेश कराया।

उन सबको, जो परमेश्वर के दूसरे देहधारण को

स्वीकार करने में सक्षम हैं,

राज्य के युग में ले जाया जाएगा,

और इससे भी बढ़कर वे व्यक्तिगत रूप से

परमेश्वर का मार्गदर्शन स्वीकार करने में सक्षम होंगे।

यद्यपि यीशु मनुष्यों के बीच आया और अधिकतर कार्य किया,

फिर भी उसने केवल समस्त मानवजाति के

छुटकारे का कार्य ही पूरा किया

और वह मनुष्य की पाप-बलि के रूप में सेवा की;

उसने मनुष्य को उसके समस्त भ्रष्ट स्वभाव से

छुटकारा नहीं दिलाया।

2

मनुष्य को शैतान के प्रभाव से पूरी तरह से बचाने के लिए

यीशु को न केवल पाप-बलि बनने

और मनुष्य के पाप वहन करने की आवश्यकता थी,

बल्कि मनुष्य को उसके शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए स्वभाव से

पूरी तरह मुक्त करने के लिए

परमेश्वर को और भी बड़ा कार्य करने की आवश्यकता थी।

और इसलिए, मनुष्य को उसके पापों के लिए

क्षमा कर दिए जाने के बाद,

परमेश्वर मनुष्य को नए युग में ले जाने के लिए

देह में वापस आ गया,

और उसने ताड़ना एवं न्याय का कार्य आरंभ कर दिया।

यह कार्य मनुष्य को एक उच्चतर क्षेत्र में ले गया है।

वे सब, जो परमेश्वर के प्रभुत्व के अधीन समर्पण करेंगे,

उच्चतर सत्य का आनंद लेंगे और अधिक बड़े आशीष प्राप्त करेंगे।

वे वास्तव में ज्योति में निवास करेंगे

और सत्य, मार्ग और जीवन प्राप्त करेंगे।

—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, प्रस्तावना

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें