English Christian Song | परमेश्वर देता आशीष उन्हें, जो करते प्रेम उसे | Praise Song

06 अगस्त, 2021

करते जो प्रेम परमेश्वर को,

सदा उसके सामने जीते हैं।

उसके वचनों की अगुआई में,

वो लोग शांति, ख़ुशी पाते हैं।

ईश्वर-प्रेमी सच्चे होते,

सत्य को समझते और अमल करते।

ईश-इच्छा को वो दिल में बिठाते,

उसे संतुष्ट करने को फ़र्ज़ निभाते।

परमेश्वर से प्रेम करने वाले सिद्धांतों पर चलते,

करते सत्य इस्तेमाल अपनी सोच में, कर्मों में।

नहीं है कोई नियम, न कोई बंधन,

वे सत्य समझते हैं, आज़ाद किये गए हाँ।

जो प्रेम करें ईश्वर से, आशीष पाएँ उससे,

उसका न्याय और ताड़ना सदा उनके साथ ही रहते।

वे सत्य खोजते, पाते रोशनी,

उनकी भ्रष्टता साफ़ हो जाती।

परमेश्वर उन्हें आशीष देता, वे सदा ही खुश रहते।

न्याय से वे उद्धार पाते।

परमेश्वर का वचन, बनता उनका जीवन,

उसका मुखड़ा उन पर चमकता।

परमेश्वर को प्रेम करने वाले,

करते स्वीकार उसका अवलोकन।

समरसता में परमेश्वर की करते सेवा,

वास्तविकता को जीते, गवाही देते हैं।

ईश्वर-प्रेमी हैं वफ़ादार उसके,

परीक्षा में अटल रहता उनका विश्वास।

उन्हें चिंता है न भाग्य की, न कल की,

वे करते सर्वशक्तिमान परमेश्वर से ही प्रेम।

परमेश्वर से प्रेम करते जो, सत्य धारण करते हैं,

उसकी गवाही देते, उसको महिमा देते हैं।

वे पूजते हैं उसे, करते स्तुति उसकी धर्मिता, पवित्रता की।

जो प्रेम करें ईश्वर से, आशीष पाएँ उससे,

उसका न्याय और ताड़ना सदा उनके साथ ही रहते।

वे सत्य खोजते, पाते रोशनी,

उनकी भ्रष्टता साफ़ हो जाती।

परमेश्वर उन्हें आशीष देता, वे सदा ही खुश रहते।

न्याय से वे उद्धार पाते।

परमेश्वर का वचन, बनता उनका जीवन,

उसका मुखड़ा उन पर चमकता।

— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से

अधिक देखें भजन संगीत वीडियो

https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhdQ-8T_f0Fkfia3-FEmseW2

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें