Hindi Christian Skit | देखो! ये हैं आज के फ़रीसी!

25 जनवरी, 2025

दो हज़ार साल पहले, देहधारी प्रभु यीशु ने प्रकट होकर कार्य किया, स्वर्ग के राज्य के सुसमाचार का प्रचार किया, सत्य को व्यक्त किया, और लोगों को प्रायश्चित का मार्ग दिया। इनमें, बहुत से लोगों ने परमेश्वर की वाणी को सुना और प्रभु का अनुसरण किया। लेकिन फ़रीसी ज़िद में आकर अपने ही विचारों से चिपके रहे और देहधारी प्रभु यीशु को नकारते और उनकी निंदा करते रहे। यहाँ तक कि उन्होंने प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ा दिया। प्रभु यीशु ने भविष्यवाणी की कि वे अंत के दिनों में फिर से आयेंगे। तो, आज के फ़रीसी की भूमिका कौन निभाता है? यह जानने के लिये देखिये लघु-नाटिका "देखो! ये हैं आज के फ़रीसी!"

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें