Hindi Christian Song | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved
26 जनवरी, 2019
Jesus Song in Hindi | प्रभु यीशु का अनुकरण करो
पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने,
हर इंसान के छुटकारे के काम को,
क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,
इसमें न उसका स्वार्थ था, न योजना थी।
परमेश्वर की योजना को केंद्र में रखा उसने।
स्वर्गिक पिता की इच्छा की खोज करते हुए,
प्रार्थना की स्वर्गिक पिता से उसने।
उसने खोज की, और प्रार्थना की सदा।
गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,
और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
प्रार्थना की उसने, "हे परमपिता परमेश्वर!
अपनी इच्छा को पूरा कर।
मेरे इरादों के मुताबिक नहीं,
योजना पूरी हो तेरी तू ऐसे काम कर।
तू उस कमज़ोर इंसान की परवाह न कर,
जो चींटी की तरह है तेरे हाथों में।
है मेरी कामना मैं वो करूँ जो इच्छा है तेरी।
जो तू चाहे वो कर मुझमें।"
गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,
और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
यरूशलेम की राह पर,
महसूस की व्यथा यीशु ने,
फिर भी, निभाया वचन अपना, बढ़ता गया उस ओर जहाँ,
सलीब पर चढ़ाया जाना था उसे।
सलीब पर आख़िरकार, चढ़ा दिया गया उसे,
बन गया छवि पापमय देह की,
छुटकारे का काम पूरा करके,
मौत की बेड़ियों से ऊपर उठ गया वो।
गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,
और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
यीशु तैंतीस बरस जिया,
परमेश्वर की संतुष्टि के लिये सबकुछ किया।
नफ़े-नुकसान की कभी परवाह नहीं की,
पूरी की परमपिता परमेश्वर की इच्छा मगर।
सेवा प्रभु यीशु की
थी परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप सदा।
छुटकारे के दायित्व को इसलिये,
वो निभाने के काबिल था।
अपार यातनाएं सहीं उसने,
जाने कितनी बार शैतान ने लालच दिया उसे।
मगर मायूस न हुआ वो कभी।
भरोसे और प्यार में ये काम दिया परमेश्वर ने उसे।
गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,
और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।
ऐसे ही वक्त में क्या
तुम साहस करोगे कहने का, तुम करते हो इच्छा पूरी उसकी,
करते हो उसके आदेश को पूरा,
कि सही मायनों में करते हो सेवा परमेश्वर की।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो | Follow God's Footsteps
2019 Best Hindi Christian Song | सत्य को स्वीकारने वाले ही परमेश्वर की वाणी सुन सकते हैं
https://hi.kingdomsalvation.org/videos/those-who-accept-the-truth-can-hear-the-voice-of-god.html
Best Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर के अंतिम दिनों के काम के परिणाम वचन से मिलते हैं
Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के कार्य को जानते हो? | Christ of the Last Days Has Come
Best Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर का सार सचमुच अस्तित्व में है | The Love of God Is Selfless
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो