सुरक्षा पाने की ख़ातिर भय मानो परमेश्वर का | Hindi Christian Song With Lyrics

23 मई, 2020

काम में, बर्ताव में अपने, व्यवहारिक होना,

जो भी करो उसमें प्रार्थना से विमुख न होना,

परमेश्वर के सम्मुख अक्सर आना, उससे दूर न जाना,

यही हैं सबसे बुनियादी बातें।

कितना ही विशाल हो जीवन और कद तुम्हारा,

कितना ही प्रवेश कर चुके हो तुम सत्य की हकीकत में,

परमेश्वर को तुम अपने हृदय से निकाल नहीं सकते हो,

और उससे दूर कभी तुम नहीं जा सकते हो।

तुम कहते हो तुम परमेश्वर से दूर नहीं जाओगे,

मामला ये पास और दूर का नहीं है पर,

बिना परमेश्वर को लिये दिल में अपने,

पहले ही बहुत दूर जा चुके हो तुम।

क्या होता है उन लोगों का भटक जाते हैं जो?

शैतान करेगा इस्तेमाल उनका और उसके बंधक बन जाएंगे वो,

करेंगे ग़लतियाँ, विद्रोह और पहुँचाएँगे बाधा वो।

कितना ख़ौफ़नाक होगा ये सब!

अपने दिल में परमेश्वर से दूर न जाना,

और हर समय उसके सम्मुख आ पाना,

है उसके प्रति रवैया आदर का,

होता है ऐसा जब रवैया तुम्हारा,

तो रक्षा करता है परमेश्वर तुम्हारी, जाने से ग़लत राह पर।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

हर इंसान को परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/all-mankind-should-worship-God-lrc.html

परमेश्वर उन्हीं को पूर्ण बनाता है जो प्रेम करते हैं उसे | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/God-perfects-those-who-love-Him-lrc.html

विश्वास की वजह से ही तुमने पाया इतना कुछ | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/gained-so-much-because-of-faith-lrc.html

ईश्वर से प्रेम करने के लिए उसकी मनोहरता का अनुभव करो | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/experience-God-s-loveliness-lrc.html

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें