सत्य के लिए अच्छी लड़ाई लड़ो | Hindi Christian Song With Lyrics

15 मई, 2020

अगर सच्चाई के लिए लड़ना चाहो,

तो पहले शैतान को काम न करने दो।

इसके लिए एक मन होकर रहो,

और मिलकर सेवा करो।

अपने विचारों और धारणाओं का,

काम करने के तरीकों का त्याग करो,

ईश्वर के आगे अपना दिल शांत करो,

पवित्र आत्मा की वाणी पर ध्यान दो।

पवित्र आत्मा के काम पर ध्यान दो,

ईश-वचनों का विस्तार से अनुभव करो।

बस ईश्वर की इच्छा-पूर्ति का लक्ष्य रखो।

कोई और इरादा न रखो।

पूरे दिल से ईश्वर पर निर्भर रहो,

उसके काम को, करने का तरीका देखो,

कभी लापरवाह न बनो।

आत्मा को सतर्क रखो और आँखें खुली रखो।

आँखें खुली रखो।

अगर सच्चाई के लिए लड़ना चाहो,

तो पहले शैतान को काम न करने दो।

इसके लिए एक मन होकर रहो,

और मिलकर सेवा करो।

हाँ, और मिलकर सेवा करो।

जिसके इरादे और लक्ष्य गलत हैं,

जो बाधा पहुँचाए, प्रशंसा चाहे,

जो कठोर धार्मिक सिद्धांत रखे,

जो शैतान का अनुचर हो।

वो जब खड़ा हो, तो कलीसिया को मुश्किल हो;

कलीसियाई जीवन मुश्किल हो।

ऐसे इंसान पर फ़ौरन प्रतिबंध लगे।

जो फटकार से न सुधरे वो दुख पाए।

जो अपने तौर-तरीकों पर अड़ा रहे,

अपना बचाव करे, पाप छिपाए,

उसे कलीसिया से हटा दिया जाए।

छोटी नहीं, बड़ी सोच रखो, बड़ी सोच रखो।

अगर सच्चाई के लिए लड़ना चाहो,

तो पहले शैतान को काम न करने दो।

इसके लिए एक मन होकर रहो,

और मिलकर सेवा करो।

और मिलकर सेवा करो।

और मिलकर सेवा करो।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

परमेश्वर में इंसान की आस्था का क्या लक्ष्य होना चाहिए | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/purpose-man-should-have-lrc.html

शरीर त्यागने का अभ्यास | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/practice-of-forsaking-flesh-lrc.html

मसीही गीत | उम्मीद करता है परमेश्वर कि इंसान उसके वचनों के प्रति निष्ठावान बन सके

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/sincere-toward-God-s-words-lrc.html

पवित्र आत्मा के कार्य के सिद्धांत | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/principle-of-Holy-Spirit-s-work-lrc.html

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें