Christian Dance | सच्चे परमेश्वर का अनुसरण | Praise Song
03 सितम्बर, 2024
1
मैं सच्चे परमेश्वर का अनुसरण करता हूँ
और उसके वचन मेरा मार्गदर्शन करते हैं।
परमेश्वर द्वारा बोले गए सत्य और भी अधिक प्रचुर होते जाते हैं;
उसके वचनों को खाने-पीने और उनका आनन्द लेने से
मेरा हृदय उज्ज्वल होता है।
मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर को उसके चयन और उद्धार के लिए
धन्यवाद देता हूँ!
मैं सच्चे परमेश्वर का अनुसरण करता हूँ
और उसके वचन मेरा मार्गदर्शन करते हैं।
पवित्र आत्मा का कार्य कदम दर कदम तेजी से बढ़ता है,
परमेश्वर हमें प्रशिक्षित करने के लिए परिस्थितियाँ व्यवस्थित करता है।
परमेश्वर के सामने खुद को शांत रखने
और सत्य की खोज करने हमें लाभ होता है।
हम परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।
हल पर हाथ रखकर पीछे देखने पर कोई उद्धार कैसे पा सकता है?
हम सत्य पाने के लिए परमेश्वर का अनुसरण करते हैं,
उसकी घोषणा करना और गवाही देना हमारा अनिवार्य कर्तव्य है।
हम परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।
हल पर हाथ रखकर पीछे देखने पर कोई उद्धार कैसे पा सकता है?
हम सत्य पाने के लिए परमेश्वर का अनुसरण करते हैं,
उसकी घोषणा करना और गवाही देना हमारा अनिवार्य कर्तव्य है।
2
मैं सच्चे परमेश्वर का अनुसरण करता हूँ
और उसके वचन मेरा मार्गदर्शन करते हैं।
समय आ गया है जब परमेश्वर हमारी परीक्षा लेगा,
शैतान की ताकतें अभी भी अपनी मृत्यु के द्वार पर संघर्ष कर रही हैं।
हम परमेश्वर पर भरोसा करते हैं और कभी भी डरेंगे या झुकेंगे नहीं।
मैं सच्चे परमेश्वर का अनुसरण करता हूँ
और उसके वचन मेरा मार्गदर्शन करते हैं।
परमेश्वर का कार्य पहले से ही अपने अंतिम क्षण में है,
कर्तव्यों को उचित ढंग से निभाना है
और परमेश्वर के इरादों पर ध्यान देना है।
हमें अपना पूरा अस्तित्व परमेश्वर को समर्पित करना चाहिए
और खुद को खपाना चाहिए,
ताकि हम उसके लिए गवाही दे सकें।
हम परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।
सत्य समझने से सच्ची आस्था आती है।
हम परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।
हम परमेश्वर के सामने जीते हैं और सदा उसकी स्तुति करते हैं।
हम परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।
सत्य समझने से सच्ची आस्था आती है।
हम परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और हमारा मार्ग और भी उज्जवल होता जाता है।
हम परमेश्वर के सामने जीते हैं और सदा उसकी स्तुति करते हैं।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो