Christian Dance | मेरी दिली तमन्ना परमेश्वर को प्यार करना है | Praise Song
29 नवम्बर, 2024
1
इस अंतहीन लौकिक दुनिया में जीकर,
मैंने कभी जाना नहीं कि सत्य क्या है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने के बाद
ही मुझे जीवन के रहस्यों का पता चला।
परमेश्वर का हर वचन सत्य है
और हमारे जीवन को इसकी जरूरत है,
जैसे-जैसे मैं परमेश्वर के वचनों के सिंचन
और पोषण का आनन्द लेता हूँ,
मैं सत्य समझता हूँ
और महसूस करता हूँ कि मेरा हृदय उज्ज्वल हो गया है।
जैसे-जैसे मैं परमेश्वर के वचनों का अभ्यास और अनुभव करता हूँ,
मेरा जीवन धीरे-धीरे बढ़ता है
और मेरा हृदय सत्य को और भी अधिक संजोता है;
परमेश्वर के वचन जीवन की सूक्तियाँ हैं।
मसीह व्यावहारिक परमेश्वर है;
मैं परमेश्वर की स्तुति और धन्यवाद करता हूँ।
परमेश्वर से प्रेम करने का प्रयास करना मेरी दिली इच्छा है;
मैं उसे अनंत काल तक प्रेम करना चाहता हूँ!
2
परमेश्वर के वचनों ने मनुष्य के घोर भ्रष्टाचार के
असली चेहरे और स्रोत को उजागर कर दिया है :
मनुष्य अहंकारी, दंभी, स्वार्थी, धोखेबाज हैं
और अंतरात्मा और विवेक से रहित हैं।
मैं परमेश्वर से प्रेम करना और उसके प्रति समर्पित होना चाहता हूँ,
फिर भी मैं हमेशा उसके प्रति विद्रोही और प्रतिरोधी बना रहता हूँ;
मैं उसके लिए खुद को जितना भी खपाता हूँ,
उसका अधिकांश हिस्सा कलंकित है,
और यह सब मैं सिर्फ स्वर्गिक राज्य के
आशीष के बदले में करता हूँ।
अपना भ्रष्ट और घिनौना चेहरा देखकर
मेरा दिल पश्चात्ताप और आत्म-घृणा से भर जाता है।
मैं परमेश्वर का न्याय और शुद्धिकरण पाना चाहता हूँ,
अपनी भ्रष्टता उतार फेंकना
और उसके प्रति अपने प्रेम में शुद्ध होना चाहता हूँ।
हमारा प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर
मनुष्य के अनन्त प्रेम का हकदार है।
परमेश्वर से प्रेम करने का प्रयास करना मेरी दिली इच्छा है;
मैं उसे अनंत काल तक प्रेम करना चाहता हूँ!
3
परमेश्वर द्वारा अभिव्यक्त किए गए सभी सत्य
मुझे मानव जीवन का प्रकाश दिखाते हैं।
परीक्षणों और शोधनों के कष्टों के माध्यम से
मैं परमेश्वर का भय मानने और समर्पित होने आया हूँ।
उसके वचन मुझे शुद्ध करते हैं
और शैतान के अंधेरे प्रभाव से बचाते हैं,
मेरा जीवन स्वभाव बदल गया है,
आखिरकार मैं परमेश्वर के अनुरूप होने में सक्षम हो गया हूँ।
परमेश्वर के वचनों के अनुभव से ही मुझे एहसास हुआ है
कि सत्य ही जीवन है और बहुत अनमोल है;
अपनी भ्रष्टता उतार फेंकने और सत्य का अभ्यास करने से ही
मैं सच्चे मानव के समान जी पाया हूँ।
मसीह व्यावहारिक परमेश्वर है
और मैं उसका हृदय संतुष्ट करने के लिए
अपना कर्तव्य अच्छी तरह से निभाऊँगा।
परमेश्वर से प्रेम करने का प्रयास करना मेरी दिली इच्छा है;
मैं उसे अनंत काल तक प्रेम करना चाहता हूँ!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो